Advertisement

Covid Cases in India: कोरोना के 67,597 नए मरीज मिले, पिछले 24 घंटे में 1188 ने गंवाई जान

Covid Cases in India: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67,597 नए मरीज मिले हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 1188 मरीजों ने कोरोना से जान गंवाई है.

कोरोना के 67,597 नए मरीज मिले कोरोना के 67,597 नए मरीज मिले
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST
  • भारत में कोरोना के 170 करोड़ से ज्यादा टीके लगे
  • अबतक कोरोना से भारत में 5 लाख से ज्यादा मौतें हुईं

Covid Cases in India: देश में कोरोना केसों का आंकड़ा घटने लगा है, लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी डरा रहा है. भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 67,597 नए मामले आए, 1,80,456 रिकवरी हुईं और 1,188 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. कोरोना के नए केसों की बात करें तो आज का नंबर कल के मुकाबले 19.4 फीसदी कम है. भारत का कोरोना रिकवरी रेट अभी 96.46 फीसदी है.

Advertisement

जिन राज्यों में कोरोना का प्रकोप सबसे ज्यादा है उसमें केरल (22,524 नए केस), महाराष्ट्र (6,436), कर्नाटक (6,151), तमिलनाडु (5,104), मध्य प्रदेश (3,945) शामिल हैं. कुल नए केसों में से 65.33 फीसदी इन्हीं राज्यों में से आए हैं. नए केसों का 33.32 फीसदी सिर्फ केरल से हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)  के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,46,534 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 74,29,08,121 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 55 लाख से ज्यादा कोरोना खुराक लगी हैं. देश में अबतक 170 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं.

भारत में कोरोना के कुल मामले: 4,23,39,611
सक्रिय मामले: 9,94,891
कुल रिकवरी: 4,08,40,658
कुल मौतें: 5,04,062
कुल वैक्सीनेशन: 1,70,21,72,615

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 168.08 करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध कराई गई हैं. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 11.81 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement