Advertisement

Covid Cases In India: देशभर में कोरोना से एक दिन में 43 मरीजों की मौत, एक्टिव केस सवा लाख के पार

Covid Cases In India: कोविड के केसों में इजाफा जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18840 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि कोविड से 43 लोगों की मौत हो गई. देशभर में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर अब 1,25,028 हो गए हैं.

कोविड की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है (फाइल फोटो) कोविड की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST
  • कोविड के एक्टिव केस बढ़कर 1,25,028 हुए
  • देशभर में अब पॉजिटिविटी रेट 4.14% हुई

Covid Cases In India: देश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 की वजह से 43 मरीजों की मौत हो गई. जबकि 18840 नए केस दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक अब देशभर में पॉजिटिविटी रेट 4.14 फीसदी हो गई है. जबकि कोविड के एक्टिव केस 125028 हो गए हैं.

Advertisement

आंकड़ों पर नजर डालें तो शनिवार को कोविड मरीजों का ग्राफ पिछले दिन की तुलना में 0.1 फीसदी बढ़ गया. जबकि शनिवार को कोविड संक्रमण ने 43 मरीजों की जान ले ली.

सबसे ज्यादा मरीज केरल में मिले हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल, तीसरे पर महाराष्ट्र, चौथे पर तमिलनाडु और पांचवें नंबर पर कर्नाटक है. इन पांच राज्यों में देशभर में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक केरल में 3310, पश्चिम बंगाल में 2,950, महाराष्ट्र में 2,944,  तमिलनाडु में 2,722 और कर्नाटक में 1,037 केस पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए हैं.

देशभर में पिछले 24 घंटे में मिले मरीजों में से 68.81% फीसदी नए केस इन 5 राज्यों से सामने आए हैं, जिनमें सिर्फ केरल में 17.57% नए मरीज मिले हैं. जबकि देश में पिछले 24 घंटों में 43 मरीजों की जान चली गई. अब तक कोरोना से कुल 5,25,386 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि कोविड से रिकवरी रेट 98.51 फीसदी हो गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 16,104 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इस लिहाज से अब तक 4,29,53,980 मरीजों ने कोविड को हराया है. वहीं पिछले एक दिन में कोविड के एक्टिव केस 2,693 बढ़ गए हैं. देशभर में पिछले 24 घंटों में 12,26,795 वैक्सीन की डोज दी गईं. जबकि 4,54,778 सैंपल कलेक्ट किए गए.


ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement