Advertisement

Covid Cases in India: कोरोना के केस फिर बढ़े, कल के मुकाबले 35 फीसदी ज्यादा मरीज

Covid Cases in India: देश में बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं. वहीं पांच मरीजों की कोरोना से जान चली गई है.

भारत में कोविड केस फिर बढ़े भारत में कोविड केस फिर बढ़े
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST
  • देश में कोविड से पांच लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं
  • बीते 24 घंटे में 12 लाख से ज्यादा कोविड वैक्सीन लगी

Covid Cases in India: देश में कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना केस 35.2 फीसदी बढ़ गए हैं जो कि चिंता बढ़ाने वाली बात है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा (3,712) नए केस मिले हैं. वहीं पांच मरीजों ने कोविड की वजह से जान भी गंवाई है.

कोविड केसों में मामले में टॉप पांच राज्यों की लिस्ट में केरल (1197 नए मरीज), महाराष्ट्र (1081), दिल्ली (368), हरियाणा (187) और कर्नाटक (178 केस) शामिल हैं. 

Advertisement

कुल नए केसों में से 81.12 फीसदी सिर्फ इन पांच राज्यों में मिले हैं. वहीं कुल नए केसों में 32.25 फीसदी हिस्सेदारी तो सिर्फ केरल की है.

कोविड से बीते 24 घंटे में पांच मौत हुई हैं. अबतक देश में कोविड से पांच लाख से ज्यादा (5,24,641) मौतें हो चुकी हैं. 

कल 2,584 मरीजों ने कोविड को हराया है. भारत का रिकवरी रेट 98.74 फीसदी पर पहुंच गया है. फिलहाल देश में कोरोना के 19,509 एक्टिव केस हैं.

कोरोना संकट को खत्म करने के लिए कोविड टीकाकरण तेजी से जारी है. बीते 24 घंटे में कोविड के 12 लाख से ज्यादा (12,44,298) टीके लगे हैं. अबतक देश में 193 करोड़ से ज्यादा (1,93,70,51,104) कोविड वैक्सीन लग चुकी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement