Advertisement

Corona ने बदली चाल, अब शहरों में रफ्तार धीमी, एक हफ्ते में दोगुना हुआ मौतों का आंकड़ा

कोरोना (Corona) का पिछले हफ्ते का आंकड़ा राहत और आफत एक साथ लेकर आया है. जहां एक तरफ नए केसों की संख्या कम हुई है, वहीं मौत का आंकड़ा डरावनी रफ्तार से बढ़ा है.

देश में कोरोना के एक्टिव केस 22 लाख पार देश में कोरोना के एक्टिव केस 22 लाख पार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST
  • देश में कोरोना के एक्टिव केस 22 लाख पार
  • देश में अबतक कोरोना से करीब 4.89 लाख लोगों की जान गई

कोरोना के नए केसों (Covid Cases in India) में आया उछाल फिलहाल कंट्रोल में दिख रहा है लेकिन इस बीच कोविड से जान गंवाने वालों के आंकड़े ने टेंशन बढ़ा दी है. एक तरफ नए केसों की गति अब धीमी पड़ी है लेकिन बीते हफ्ते कोविड की वजह से ढाई हजार से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है. बड़े शहरों में अब संक्रमण धीमा पड़ा है लेकिन बाकी हिस्सों में इसकी रफ्तार बढ़ी है.

Advertisement

आंकड़ों के मुताबिक, 17 जनवरी से 23 जनवरी के बीच 2,680 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई. इससे पिछले हफ्ते मौत का आंकड़ा 1,396 था. यानी इस हफ्ते मौत के आंकड़े में 92 फीसदी का उछाल आया है. बता दें कि देश में कोरोना की वजह से अबतक 489,896 लोगों की जान जा चुकी है.

घटने लगी है कोविड के नए केसों की संख्या

पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना के नए केसों में भयंकर उछाल देखा जा रहा था. एक-एक दिन में तीन-तीन लाख कोविड केस आए थे. लेकिन अब इसमें कमी दर्ज की गई है. हफ्ते-दर-हफ्ते बढ़ रहा इंफेक्शन अब 30 फीसदी उछाल पर है. यह पिछले हफ्ते 112 फीसदी और उससे पिछले हफ्ते 500 फीसदी के उछाल पर था.

यह भी पढ़ें - COVID-19: जानिए कोरोना से ठीक होने के बाद कब ले सकते हैं बूस्टर डोज

Advertisement

जानकारों के मुताबिक, कोरोना की तीसरी लहर में यह पहला हफ्ता रहा जब कोविड के बढ़ने की प्रतिशत दो डिजिट में आई हो. वर्ना यह तीन डिजिट के आंकड़े में बढ़ रही थी. बीते हफ्ते केस कम भले आए हों लेकिन इनका बढ़ना जारी ही है. बीते हफ्ते करीब 21 लाख 7 हजार केस आए हैं. कोविड महामारी के शुरू होने के बाद से यह चौथा बड़ा नंबर है.

बड़े शहरों में घट रहे कोरोना केस

कोविड के नए केसों में आई कमी की वजह प्रमुख शहरों में संक्रमण के कम मरीज मिलना भी है. आठ बड़े शहर जिसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और अहमदाबाद शामिल हैं, वहां नए केस घट रहे हैं. हालांकि, अभी गिरावट बहुत ज्यादा नहीं है. पिछले हफ्ते इन शहरों में मिलाकर 5 लाख के करीब केस आए, वहीं उससे पहले के हफ्ते में यह नंबर 5.5 लाख था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement