Advertisement

नासिक: करेंसी प्रेस तक पहुंचा कोरोना, 5 दिन के लिए रोकनी पड़ी नोटों की छपाई

प्रेस के एक स्टाफ ने आजतक को बताया कि नासिक प्रिटिंग प्रेस के 40 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसके बाद प्रेस का ऑपरेशन 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-पीटीआई) प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-पीटीआई)
पंकज खेळकर
  • नासिक ,
  • 31 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST
  • नासिक प्रिटिंग प्रेस में शटडाउन
  • 40 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव
  • 3 बार पहले भी बंद हो चुका है नासिक प्रेस

महाराष्ट्र के नासिक में मौजूद सरकारी छापेखाने में नोटों की छपाई रोकनी पड़ी है. इसकी वजह कोरोना का संक्रमण है. यहां पर काम करने वाले 40 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, इसके बाद 5 दिनों के लिए छापा खाने को बंद कर दिया गया है.

इस प्रेस के एक स्टाफ ने आजतक को बताया कि नासिक प्रिटिंग प्रेस के 40 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसके बाद प्रेस का ऑपरेशन 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. नासिक प्रेस को शनिवार से बंद किया गया है. 

Advertisement

अभी यहां मात्र 2 फीसदी स्टाफ ही मौजूद रहेंगे. इनमें से कुछ ऑफिसर, टेक्निकल टीम के सदस्य और रख रखाव टीम के लोग शामिल हैं. 

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान भी ये प्रेस 3 बार के लिए बंद किया गया था. तब हर बार 15 दिनों के लिए नासिक प्रिटिंग प्रेस को बंद किया गया था.  करेंसी नासिक प्रेस भारत सरकार का प्रतिष्ठान है, जहां पर देश के नोटों की प्रिटिंग होती है. 

भारत में कोरोना संक्रमण  तेजी से बढ़ रहा है. देश में 31 अगस्त को कोरोना मामलों की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई है. इसके साथ ही भारत 24 घंटे में दर्ज सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस वाला दुनिया का पहला देश भी बन गया है.  भारत में एक दिन में 80 हजार के करीब कोरोना के नए केस सामने आए हैं.

Advertisement

अगर महाराष्ट्र की बात करें तो यहां पर अब तक 7,80,689 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 5,62,401 व्यक्ति इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement