Advertisement

दिल्ली: चांदनी महल थाने के SHO सहित 26 पुलिसकर्मी क्वारनटाइन

दिल्ली पुलिस के चांदनी महल थाने के एसएचओ सहित 26 पुलिसकर्मियों को क्वारनटाइन कर दिया गया है. हाल ही में चांदनी महल थाने के दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के केस (फाइल फोटो-PTI) दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के केस (फाइल फोटो-PTI)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

  • दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के केस
  • शील्ड इलाकों से कम आ रहे संक्रमण के मामले
कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से दिल्ली में फैल रहा है. संक्रमण के मामले लगातार लॉकडाउन के बावजूद बढ़ रहे हैं. दिल्ली के चांदनी महल थाने के एसएचओ सहित 26 पुलिसकर्मियों को क्वारनटाइन कर दिया गया है.

दरअसल चांदनी महल थाने के दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने यह फैसला किया है. सभी 26 पुलिसकर्मियों को अब कुछ दिन क्वारनटाइन में बिताने होंगे. दिल्ली में पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की हिफाजत कर रहे हैं.

Advertisement

इसे पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में तैनात एएसआई कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इलाज के बाद अब वे ठीक हो गए हैं और रिपोर्ट निगेटिव आई है. कालकाजी थाने की पुलिस कॉलोनी में रहने वाले जीत सिंह जब अस्पताल से वापस आए तो पुलिसकर्मियों के परिवार वालों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया. जीत सिंह की तैनाती कालकाजी सर्किल में हुई थी, उसी दौरान वे संक्रमित हुए थे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी दिल्ली में अब तक 1640 मामले सामने आ चुके हैं और 38 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे के अंदर 62 नए मामले सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में दो दिनों तक नए मामलों में कमी के बाद गुरुवार को फिर से उछाल देखा गया है.

Advertisement

शील्ड इलाकों में मिल रही है सफलता

दिल्ली के जिन इलाकों में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है, वे शील्ड इलाके हैं. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने ऐलान किया है कि ऑपरेशन शील्ड 2 इलाकों में बेहद सफल रहा है. पूर्वी दिल्ली के वसुंधरा एन्क्लेव और खिचड़ीपुर में ऑपरेशन शील्ड लागू होने के बाद संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी गई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

31 मार्च को इन इलाकों की सीलबंदी की गई थी, जिसके बाद 15 दिनों में कोई भी कोविड-19 का मरीज मिला. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रभावी इलाज के लिए अब तक किसी भी वैक्सीन की खोज नहीं हो सकी है. कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement