Advertisement

दिल्ली में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में आए 8593 नए केस, 85 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस फिर खतरनाक होते जा रहा है. नवंबर में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8593 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन में अब तक का सबसे अधिक केस है.

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी (फाइल फोटो) दिल्ली में कोरोना का कहर जारी (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST
  • बीते 24 घंटे में 85 लोगों की मौत
  • सोमवार को 7830 केस आए थे
  • रिकवरी रेट 89.16 फीसदी है

दिल्ली में कोरोना वायरस फिर खतरनाक होते जा रहा है. नवंबर में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8593 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन में अब तक का सबसे अधिक केस है. इस खतरनाक महामारी से 85 लोगों की मौत हुई है, जबकि 7264 मरीज ठीक हुए है.इससे पहले सोमवार को 7830 केस सामने आए थे.  

Advertisement

इन दिनों दिल्ली प्रदूषण और कोरोना के डबल अटैक से जूझ रही है. दिल्ली में हवा के जहरीले होने के साथ ही कोरोना के मामले भी रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. रोजाना दर्ज होने वाले कोरोना मामलों के साथ-साथ मौत के बढ़ते मामलों ने भी चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े चार लाख के पार है, जबकि 7228 लोगों की मौत हो चुकी है.

देखें: आजतक LIVE TV

अक्टूबर में 1124 लोगों की गई जान

बता दें कि दिल्ली में 1 नवंबर से 9 नवंबर तक 581 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है जबकि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक दिल्ली में कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 1124 था. सितंबर के महीने में अक्टूबर के मुकाबले कुछ कम मौतें हुईं थी. 1 सितंबर से 30 सितंबर तक दिल्ली में 917 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई थी. सितंबर के मुकाबले अगस्त में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी कम था. दिल्ली में 1 अगस्त से 31 अगस्त तक कोरोना से 458 मौतें हुईं थीं. 

Advertisement

दिल्ली में क्या है स्थिति

संक्रमण दर- 13.4 फीसदी
रिकवरी दर- 89.16 फीसदी 
सक्रिय मरीजों की दर- 9.26 फीसदी
कोरोना डेथ रेट- 1.57 फीसदी
होम आइसोलेशन- 24,435
अब तक हुए कुल टेस्ट- 52,62,045

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement