Advertisement

दिल्ली में फिर फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में 1094 मामले और दो की मौत

दिल्ली में कोरोना के मामले फिर तेज गति से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में 1094 कोरोना के मामले सामने आ गए हैं. कल भी राजधानी में कोरोना के मामले एक हजार से ज्यादा आए थे.

दिल्ली में बढ़ा कोरोना संकट दिल्ली में बढ़ा कोरोना संकट
अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST
  • दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये जुर्माना
  • अस्पताल में बेड बढ़ाने पर सरकार का जोर

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार डराने लगी है. पिछले कई दिनों से मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है.अब एक बार फिर राजधानी में कोरोना मामले बढ़े हैं. पिछले 24 घंटे में 1094 मामले सामने आ गए हैं. दो लोगों की मौत भी हुई है. संक्रमण दर भी चार फीसदी से ऊपर बना हुआ है. अभी दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4.82%  दर्ज हुआ है.

Advertisement

वैसे दिल्ली में कल भी कोरोना के हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे. दो लोगों की मौत भी हो गई थी. अब आज फिर आंकड़ा हजार पार का रहा है, ऐसे में चिंता ज्यादा बढ़ गई है. टेस्टिंग के मामले में दिल्ली सरकार जरूर तेजी लाने का प्रयास कर रही है. पिछले 24 घंटे में 22,714 टेस्ट किए गए हैं. यहां पर आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या 13748 रही है और एंटीजन 8966 रहे हैं. अभी के लिए दिल्ली सरकार द्वारा पैनिक ना करने की अपील की जा रही है. जोर देकर कहा गया है कि मामले जरूर ज्यादा बढ़ रहे हैं, लेकिन हॉस्पिटलाइजेशन कम है. जो गाइडलाइन भी जारी की गई है उसमें पाबंदियों से ज्यादा सुरक्षा बढ़ाने पर जोर दिया गया है. इसी वजह से अब मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगा दिया गया है. मेट्रो में भी मास्क को अब फिर अनिवार्य कर दिया गया है.

Advertisement

स्कूलों को लेकर भी दिल्ली सरकार ने अपनी गाइडलाइन स्पष्ट कर दी है. कोरोना मामले बढ़ने पर स्कूल बंद करने पर जोर नहीं दिया जा रहा है, बल्कि सिर्फ उस विंग या फिर बिल्डिंग को ही बंद करने की बात हो रही है. वहीं स्कूल बंद करने का फैसला भी विद्यालय के प्रशासन पर छोड़ दिया गया है. लेकिन एक्सपर्ट मानते हैं कि दो साल स्कूल बंद होने की वजह से पहले ही छात्रों का काफी नुकसान हो चुका है. अब दोबारा ऐसा करने का कोई फायदा नहीं है.

इस सब के अलावा दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों से निपटने के लिए सरकार द्वारा अस्पतालों में बेड बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. कहा जा रहा है कि सरकार 65 हजार के करीब अतिरिक्त बेड बढ़ाने पर विचार कर रही है. वहीं टीकाकरण अभियान में तेजी लाने पर भी फोकस दिया जा रहा है. सरकारी अस्पतालों में बूस्टर डोज को पहले ही फ्री कर दिया गया है. इसके अलावा टेस्टिंग बढ़ाने के आदेश भी दिए जा चुके हैं. ऐसे में कोरोना संकट से निपटने के लिए तैयारी जारी है, मामले कब कम होते हैं, इसका सभी को इंतजार रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement