Advertisement

Corona in Delhi: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, जानिए कितने बेड खाली और क्या है केजरीवाल सरकार की तैयारी?

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस के बीच यहां इस समय यहां अलग-अलग अस्पतालों में कुल 12,872 बेड को कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है. जिसमें अभी 1,135 पर मरीज भर्ती हैं, इस तरह अभी कुल 11,737 बेड खाली हैं. 

दिल्ली में कोरोना के केस देखते हुए सभी अस्पतालाें में बेड बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं. दिल्ली में कोरोना के केस देखते हुए सभी अस्पतालाें में बेड बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री बोले- आज 14 हजार से ज्यादा केस आ सकते हैं
  • दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया

देश में एक साथ तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच राजधानी दिल्ली में भी इसके मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 90,928 नए मामले आए हैं. वहीं दिल्ली में लगभग सात महीने बाद एक दिन में सर्वाधिक आठ लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना के 10,665 नए मामले सामने आए जबकि 2,239 मरीजों को छुट्टी दी गई. दिल्ली में अब तक 14,74,366 मरीज दम तोड़ ‌चुके हैं. 
 

Advertisement

14 हजार केस आने की आशंका

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि गुरुवार यानी आज 14 हजार से ज्यादा कोरोना केस आने की आशंका है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 14 फीसदी तक पहुंच गई है. दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने 9 सरकारी अस्पतालों में कोरोना के लिए आरक्षित बेड्स की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए हैं. 

जानिए कहां कितने बेड बढ़ाए गए

1. इंदिरा गांधी हॉस्पिटल- 1181 से बढ़ाकर 1500 बेड्स

2. लोक नायक हॉस्पिटल+गुरु नानक आई सेंटर+रामलीला मैदान- 650 से बढ़ाकर 750 बेड

3. गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल+ रामलीला मैदान- 600 से बढ़ाकर 750 बेड्स

4. बुराड़ी हॉस्पिटल- 300 से बढ़ाकर 400

5. राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल- 150 से बढ़ाकर 300

6. अंबेडकर नगर हॉस्पिटल - 135 बेड्स से बढ़ाकर 200

Advertisement

7. दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल- 100 से बढ़ाकर 150 बेड्स

8.  दीपचंद बंधु हॉस्पिटल - 100 से बढ़ाकर 150 बेड्स

9. डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर हॉस्पिटल- 100 बेड्स से बढ़ाकर 150 बेड्स

जानिए, क्या है अभी अस्पतालों की स्थिति

दिल्ली सरकार की वेबसाइट के मुताबिक इस समय कुछ कोविड बेड की संख्या 12872 है, जिसमें से अभी 1135 पर मरीज भर्ती हैं, इस तरह अभी भी कुल 11,737 बेड खाली हैं. वहीं ऑक्सीजन बेड की बात करें तो इनकी संख्या 12031 है. इस समय 1105 लोग इन पर भर्ती है, इस तरह दस हजार से ज्यादा ऑक्सीजन बेड अभी खाली हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement