Advertisement

दिल्ली: पिछले 24 घंटे में कोरोना से नहीं हुई कोई मौत, 126 लोग मिले पॉजिटिव

पिछले 24 घंटे में 126 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. इस तरह दिल्ली में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6,36,796 तक पहुंच गया है.

कोरोना अपडेट कोरोना अपडेट
पंकज जैन
  • नई दिल्ली ,
  • 14 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:39 AM IST
  • दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से नहीं हुई कोई मौत
  • राजधानी में इसी हफ्ते में दूसरी बार हुआ ऐसा
  • पिछले 24 घंटे में 126 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए

देश के अधिकतर राज्यों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है. राजधानी दिल्ली से भी कोरोना के मोर्चे पर एक अच्छी खबर है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से कोई मौत नहीं हुई. इसी हफ्ते में दूसरी बार ऐसा हुआ है. 

राजधानी में 9 फरवरी को भी कोई मौत रिपोर्ट नहीं हुई थी. पिछले 24 घंटे में 126 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. इस तरह दिल्ली में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6,36,796 तक पहुंच गया है. 

Advertisement

यही नहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 138 मरीज ठीक भी हुए हैं. इस तरह अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 6,24,866 पर पहुंच गई है. राजधानी में अब तक कुल 10,889 मौत रिपोर्ट की जा चुकी हैं. 

राजधानी दिल्ली में अब एक्टिव मामले भी काफी कम हो गए हैं. यहां अब 1041 ही कोरोना के एक्टिव केस रह गए हैं. जो कि एक राहत भरी खबर है. रिकवरी रेट की बात करें तो दिल्ली में दर 98.12% है. एक्टिव मरीज़ 0.16% बचे हैं. वहीं डेथ रेट 1.71% है. जबकि पॉजिटिविटी रेट 0.21% है. 

बता दें कि पिछले 24 घंटों में हुए 60,876 कोरोना टेस्ट किए गए. इस तरह से अब तक कुल 1,15,11,990 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है.  

इस मसले पर मंगलवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली के लोगों की सामूहिक इच्छा शक्ति की वजह से संक्रमण पर धीरे-धीरे जीत मिल रही है. दिल्लीवासियों को बधाई कि कोरोना के मामले कम हो चुके हैं, टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है. लेकिन अभी भी हमें अब भी पूरी सावधानी बरतनी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement