
देश के अधिकतर राज्यों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है. राजधानी दिल्ली से भी कोरोना के मोर्चे पर एक अच्छी खबर है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से कोई मौत नहीं हुई. इसी हफ्ते में दूसरी बार ऐसा हुआ है.
राजधानी में 9 फरवरी को भी कोई मौत रिपोर्ट नहीं हुई थी. पिछले 24 घंटे में 126 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. इस तरह दिल्ली में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6,36,796 तक पहुंच गया है.
यही नहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 138 मरीज ठीक भी हुए हैं. इस तरह अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 6,24,866 पर पहुंच गई है. राजधानी में अब तक कुल 10,889 मौत रिपोर्ट की जा चुकी हैं.
राजधानी दिल्ली में अब एक्टिव मामले भी काफी कम हो गए हैं. यहां अब 1041 ही कोरोना के एक्टिव केस रह गए हैं. जो कि एक राहत भरी खबर है. रिकवरी रेट की बात करें तो दिल्ली में दर 98.12% है. एक्टिव मरीज़ 0.16% बचे हैं. वहीं डेथ रेट 1.71% है. जबकि पॉजिटिविटी रेट 0.21% है.
बता दें कि पिछले 24 घंटों में हुए 60,876 कोरोना टेस्ट किए गए. इस तरह से अब तक कुल 1,15,11,990 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है.
इस मसले पर मंगलवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली के लोगों की सामूहिक इच्छा शक्ति की वजह से संक्रमण पर धीरे-धीरे जीत मिल रही है. दिल्लीवासियों को बधाई कि कोरोना के मामले कम हो चुके हैं, टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है. लेकिन अभी भी हमें अब भी पूरी सावधानी बरतनी है.