
देश के साथ ही राजधानी दिल्ली में कोरोना के आंकड़े डरा रहे हैं. वैक्सीनेशन से राहत की उम्मीद है, लेकिन अब वैक्सीन की कमी को लेकर भी अलग-अलग राज्यों में राजनीतिक बवाल शुरू हो चुका है. दिल्ली ने भी कोरोना वैक्सीन के 15 लाख डोज की डिमांड रखी है. 'आजतक' को मिले सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आपको बता दें कि दिल्ली को अब तक कितने डोज मिल चुके हैं.
ये हैं आंकड़े
दिल्ली सरकार को भारत सरकार द्वारा वैक्सीनेशन की शुरुआत से 8 अप्रैल 2021 तक कुल 27,75,490 वैक्सीन के डोज मिले हैं. इनमें कोविशील्ड के 19,58,690 डोज और को-वैक्सीन के 8,16,800 डोज शामिल हैं. वहीं दिल्ली में 8 अप्रैल तक कुल 21,30,700 वैक्सीन के डोज का इस्तेमाल हुआ है, इनमें से कोविशील्ड के 16,09,770 डोज और को-वैक्सीन के 5,20,930 डोज इस्तेमाल किए गए हैं.
इतना बचा स्टॉक
दिल्ली में 8 अप्रैल तक वैक्सीन के 6,44,790 डोज स्टॉक में थे, इनमें से कोविशील्ड का 3,48,920 डोज का स्टॉक और को-वैक्सीन का 2,95,870 डोज का स्टॉक था. साथ ही दिल्ली सरकार ने भारत सरकार के सामने 15 लाख वैक्सीन के डोज की डिमांड रखी थी, इनमें कोविशील्ड वैक्सीन के 10,00,000 डोज और को-वैक्सीन के 5,00,000 डोज शामिल हैं.
791 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर
दिल्ली में 600 हेल्थ फैसिलिटी में 791 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर हैं, जहां कोरोना के टीकाकरण का काम किया जा रहा है.वैक्सीनेशन से जुड़े 600 हेल्थ फैसिलिटी में 59 सरकारी अस्पताल, 183 प्राइवेट अस्पताल और 358 डिस्पेंसरी या स्पेशल साइट शामिल हैं. अस्पतालों में वैक्सीनेशन साइट्स पर पूरे हफ्ते (7 दिन) और डिस्पेंसरी में हफ्ते में 5 दिन टीकाकरण किया जा रहा है. 30 अप्रैल तक वैक्सीनेशन के लिये 20 लाख ऑनलाइन स्लॉट्स उपलब्ध हैं.
जानें कितने लगे टीके
दिल्ली में रोजाना वैक्सीनेशन सेंटर की क्षमता 1 लाख 5 हजार डोज लगाने की है, वहीं अगले 1 महीने में वैक्सीन लगाने की क्षमता 28 लाख डोज तक है. दिल्ली में 8 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक कुल 17,97,506 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. जिसमें 2,12,289 हेल्थकेयर वर्कर्स के अलावा 2,72,771 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 साल से अधिक आयु वाले 9,95,297 लोग और टीके की दूसरी डोज लगवाने वाले 3,17,149 लोग शामिल हैं.
फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन कवरेज
दिल्ली में हेल्थकेयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन कवरेज 71.95% है. वहीं हेल्थकेयर वर्कर्स के वैक्सीनेशन कवरेज का राष्ट्रीय औसत 85.87% है. दिल्ली में फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन कवरेज 73.34% है. फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन कवरेज का राष्ट्रीय औसत 71.23% है. दिल्ली में 45 साल से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन कवरेज 20.61% है. 45 साल से अधिक आयु वालों के वैक्सीनेशन कवरेज का राष्ट्रीय औसत 18.13% है.
10% एक्स्ट्रा मिलती हैं डोज
केंद्र सरकार टूट-फूट और वेस्टेज को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारों को वैक्सीन की 10% डोज एक्स्ट्रा देती है. दिल्ली में 2 अप्रैल तक कोवीशील्ड का औसत वेस्टेज 2.5% रहा, जबकि कोवीशील्ड वेस्टेज का राष्ट्रीय औसत 3.5% दर्ज हुआ. वहीं, दिल्ली में 2 अप्रैल तक को-वैक्सीन का औसत वेस्टेज 7.3% रहा और को-वैक्सीन वेस्टेज का राष्ट्रीय औसत 8.1% था.
ये बोले सीएम केजरीवाल
बता दें शनिवार को सेंट्रल दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि आज की तारीख में दिल्ली के पास 7 से 10 दिन की वैक्सीन की डोज उपलब्ध हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने वैक्सीन लगाने की बहुत कठिन शर्तें बनाई हुई हैं. हम 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन लगा नहीं सकते हैं. इन सभी शर्तों को इस समय हमें हटाने और बहुत बड़े स्तर के ऊपर वैक्सीनेशन अभियान चलाने की जरूरत है".