Advertisement

कोरोना: दिल्ली में 12 दिन बाद सबसे कम मौतें, 24 घंटे में 91 लोगों ने तोड़ा दम

दिल्ली में 12 दिन बाद कोरोना से सबसे कम मौतें हुई हैं. इससे पहले 13 नवंबर को भी 91 लोगों की कोरोना से जान गई थी. इसके बाद से दिल्ली में हर रोज कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा होता गया.

दिल्ली में कोरोना के 5 हजार से ज्यादा नए केस (फाइल फोटो) दिल्ली में कोरोना के 5 हजार से ज्यादा नए केस (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST
  • दिल्ली में कोरोना के मामले 5.5 लाख के पार
  • पिछले 24 घंटे में 5 हजार से ज्यादा नए केस
  • राजधानी में कोरोना से अब तक 8811 लोगों की मौत

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 5475 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 91 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इससे पहले बुधवार को दिल्ली में 5246 नए केस सामने आए थे और 99 लोगों की मौत हुई थी. 

Advertisement

आज के आंकड़े पर नजर डालें तो दिल्ली में 12 दिन बाद कोरोना से सबसे कम मौतें हुई हैं. इससे पहले 13 नवंबर को भी 91 लोगों की कोरोना से जान गई थी. इसके बाद से दिल्ली में हर रोज कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा होता गया. बुधवार से पहले तो दिल्ली में लगातार 5 दिन 100 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हुई थी. वहीं, अगर बीते सात दिनों के आंकड़े को देखें तो दिल्ली में आज गुरुवार को सबसे कम मौतें हुईं. इससे पहले 22 और 23 नवंबर को सबसे ज्यादा 121 लोगों ने दम तोड़ा था.   

दिल्ली में कोरोना के 5.5 लाख से ज्यादा केस

दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 5.5 लाख के पार हो गए हैं. राजधानी में कोरोना के कुल 5,51,262 मामले हैं. वहीं, अब तक 8811 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना के 38,734 एक्टिव केस हैं. 

Advertisement

दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 91.37 फीसदी है तो वहीं डेथ रेट 1.6 फीसदी है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में 4937 मरीज ठीक हुए है. अब तक कुल 5,03,717 मरीज ठीक हो चुके हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

दिल्ली में नवंबर के महीने में अब तक रिपोर्ट की गईं मौत

1 नवंबर - 51 मौत
2 नवंबर - 42 मौत
3 नवंबर - 48 मौत
4 नवंबर - 51 मौत
5 नवंबर - 66 मौत
6 नवंबर - 64 मौत
7 नवंबर - 79 मौत
8 नवंबर - 77 मौत
9 नवंबर - 71 मौत
10 नवंबर - 83 मौत
11 नवंबर - 85 मौत
12 नवंबर - 104 मौत
13 नवंबर - 91 मौत
14 नवंबर - 96 मौत
15 नवंबर - 95 मौत
16 नवंबर - 99 मौत
17 नवंबर - 99 मौत
18 नवंबर - 131 मौत
19 नवंबर - 98 मौत
20 नवंबर - 118 मौत
21 नवंबर - 111 मौत
22 नवंबर - 121 मौत
23 नवंबर- 121 मौत
24 नवंबर- 109 मौत
25 नवंबर-99 मौत
26 नवंबर-91 मौत


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement