Advertisement

दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 1227 नए केस, 1532 ने जीती जंग

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 29 मरीजों की मौत हुई और अब कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 3719 हो गया है. कोरोना से जंग में हल्की राहत का संकेत दे रहे आंकड़े बताते हैं कि अब दिल्ली में 15 हजार से कम एक्टिव मरीज हैं और यहां होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या 8 हजार से कम हो गई है.

दिल्ली का एक कोविड केयर सेंटर (फोटो- पीटीआई) दिल्ली का एक कोविड केयर सेंटर (फोटो- पीटीआई)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

  • दिल्ली में रिकवरी रेट अब 85.22 फीसदी
  • 24 घंटे में कोरोना की वजह से 29 की मौत
  • तीन दिन से संक्रमण दर लगभग स्थिर है
राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण पिछले कुछ दिनों से स्थिर बना हुआ है. दिल्ली में पिछले तीन दिनों से कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या एक हजार से 13 सौ के आस-पास ही रही है.

24 घंटे में 1227 नए केस, 29 मौतें

Advertisement

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1227 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इसी के साथ ही राजधानी में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 1,26,323 हो गई है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 29 कोरोना मरीजों की मौत हुई. जिसके साथ ही अब कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 3719 हो गया है. कोरोना से जंग में हल्की राहत का संकेत दे रहे आंकड़े बताते हैं कि अब दिल्ली में 15 हजार से कम एक्टिव मरीज हैं और यहां होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या 8 हजार से कम हो गई है.

24 घंटे में 1532 लोग ठीक हुए

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1532 लोग ठीक हुए हैं. इसी के साथ ही दिल्ली में अब तक कुल 1,07,650 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. इसी के साथ दिल्ली में रिकवरी रेट 85.22 हो चुका है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

15 हजार से कम हुई एक्टिव केस की संख्या

अब यहां कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 14 हजार 954 हो गई है. दिल्ली में अब होम आइसोलेशन में 7966 मरीज हैं. राजधानी में पिछले 24 घंटे में 5250 आरटी-पीसीआर टेस्ट हुए हैं, जबिक एंटीजन टेस्ट की संख्या 14,810 है. इस तरह से दिल्ली में 24 घंटे के दरम्यान 20,060 टेस्ट हो चुका है. दिल्ली में अब 693 कंटेनमेंट जोन हैं और यहां अब तक 8,71,371 टेस्ट हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement