Advertisement

दिल्ली में सोमवार को आए कोरोना के 4001 केस, 42 मरीजों की गई जान

दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है. लेकिन इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का खतरा भी फिर से बढ़ता जा रहा है. इस बार दिल्ली में वायु प्रदूषण और कोरोना दोनों का असर काफी ज्यादा है. सोमवार को आखिरकार पांच दिन बाद दिल्ली में कोरोना के नए मामले पांच हजार से नीचे आ ही गए.

कोरोना का खतरा अभी कम नहीं हुआ (फाइल फोटो: PTI) कोरोना का खतरा अभी कम नहीं हुआ (फाइल फोटो: PTI)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST
  • दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं
  • 24 घंटों में आए हैं 4001 नए मामले
  • इस दौरान 4834 लोग ठीक भी हुए हैं

दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है. लेकिन इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का खतरा भी फिर से बढ़ता जा रहा है. इस बार दिल्ली में वायु प्रदूषण और कोरोना दोनों का असर काफी ज्यादा है. सोमवार को आखिरकार पांच दिन बाद दिल्ली में कोरोना के नए मामले पांच हजार से नीचे आ ही गए.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4001 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,96,371 हो गए. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी की वजह से 42 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल 6604 लोग इस जानलेवा वायरस का शिकार हो चुके हैं.

Advertisement

वहीं अच्छी खबर यह है कि पिछले 24 घंटे में 4824 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में अब तक कुल 3,56,459 लोग ठीक हो चुके हैं. जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में दिल्ली में 36,665 कोरोना टेस्ट हुए हैं. इनमें से 11,137 टेस्ट आरटी-पीसीर थे जबकि 25,528 एंटीजन टेस्ट थे. दिल्ली में अब तक कुल 47,61,983 टेस्ट हो चुके हैं.

इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 10.91 फीसदी हो गई है. दिल्ली में फिलहाल कोरोना रिकवरी दर 89.93 फीसदी है. जबकि कोरोना के एक्टिव मरीजों की दर 8.4 फीसदी हो गई है. जबकि कोरोना डेथ रेट 1.67 फीसदी है.

दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 33,308 है. इनमें से कोरोना के 21,364 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 3416 है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement