Advertisement

Coronavirus In Delhi: दिल्ली में कोरोना ने फिर डराया, संक्रमण से 5 की मौत, पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.29% हुआ

Coronavirus In Delhi: दिल्ली में कोरोना से रविवार को 5 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इससे एक दिन पहले संक्रमण से 2 लोगों की मौत हुई थी. यानी एक दिन के अंदर मौतों का आंकड़ा दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गया है. इसके अलावा पॉजिटिविटी रेट भी पहले के मुकाबले बढ़ गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
पंकज जैन/अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST
  • दिल्ली में कोरोना के 3,268 एक्टिव केस
  • 24 घंटों में 15,103 कोरोना टेस्ट किए गए

Coronavirus In Delhi: दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटों में संक्रमण के चलते 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 4.29% हो गया है. रविवार को दिल्ली में कोरोना के 648 नए केस आए.

पिछले 24 घंटों में 15103 कोरोना टेस्ट किए गए. वहीं, बीते दिन 785 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 3,268 एक्टिव केस हैं.

Advertisement

बता दें कि इससे ठीक एक दिन पहले शनिवार को कोरोना के 678 केस दर्ज किए गए थे. कल पॉजिटिविटी दर 4% थी. यानी रविवार को संक्रमण दर में 0.29 प्रतिशत उछाल देखने को मिला.

शनिवार को दिल्ली में 17,037 कोरोना टेस्ट किए गए थे. तब एक्टिव केस 3410 थे. यानी रविवार को दिल्ली में कोविड केसों में कमी आई है. तब 198 मरीज अस्पताल में थे.

बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना केस के आंकड़े चौंकाने वाले आ रहे हैं. इससे पहले 1 जुलाई को देशभर में 17 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले थे. जबकि 23 मरीजों की मौत हुई थी. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17 हजार 70 नए केस मिले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement