
दिल्ली सरकार द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 283 मरीज़ ठीक हुए हैं, जिनकी कुल संख्या अब 4,485 हो गई है.
राज्य में अबतक कुल 160 लोग कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 5409 हो गई है.
बता दें कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात के बाद दिल्ली ऐसा चौथा राज्य बन गया है जहां पर कोरोना वायरस के आंकड़ों ने दस हज़ार की संख्या पार कर ली है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 96 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है, जबकि तीन हजार से अधिक की मौत भी हो चुकी है.
गौरतलब है कि सोमवार से ही लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत हुई है, ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा जिन छूटों का ऐलान किया गया है. वो लागू होना शुरू हो गया है, इसके अतिरिक्त दिल्ली सरकार के द्वारा विस्तार से पूरी जानकारी दी जाएगी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
केंद्र की ओर से राज्य सरकारों को दुकान खोलने, वाहन चलाने, ज़ोन तय करने का फैसला लेने का हक दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों जनता से सुझाव मांगे थे कि लॉकडाउन 4 में क्या छूट दी जाएं. इन पर अब आज सोमवार को ऐलान किया जा सकता है.