Advertisement

दिल्ली में 91% हुआ कोरोना रिकवरी रेट, 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

दिल्ली में अब तक तीन लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा 6000 से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है.

सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST
  • दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर
  • दिल्ली में 3 लाख से ज्यादा मरीज
  • 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. अब दिल्ली में 3299 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं दिल्ली में अब तक तीन लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा 6000 से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है.

Advertisement

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3299 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 3,31,017 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 28 कोरोना वायरस के मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक दिल्ली में 6009 लोगों की जान जा चुकी है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2863 कोरोना मरीजों का इलाज हो चुका है. वहीं अब तक दिल्ली में 3,01,716 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा चुका है. दिल्ली में फिलहाल कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 91.14 फीसदी हो चुकी है. वहीं सक्रिय मरीजों की दर 7.03 फीसदी है.

देखें: आजतक LIVE TV

दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 23,292 है. वहीं होम आइसोलेशन में 13,742 मरीज हैं. इसके अलावा दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 2770 हो चुकी है. पिछले 24 घंटे के आंकड़े के आधार पर दिल्ली में संक्रमण दर 6.68 फीसदी है. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.82 फीसदी है. वहीं दिल्ली में अब तक कुल 39,90,438 टेस्ट किए जा चुके हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement