Advertisement

ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान लागू करने वाला पहला राज्य बना दिल्ली, ऐसे करेगा काम

दिल्ली सरकार ने औपचारिक आदेश जारी कर इसे तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया है. ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) में चार तरह के अलर्ट लेवल हैं. जैसे हालात होंगे उसी तरह का अलर्ट लेवल जारी हो जाएगा और उसी के आधार पर सब कुछ पहले से ही तय है कि क्या खुलेगा और क्या बंद होगा?

GRAP में चार तरह के अलर्ट होंगे (सांकेतिक फोटो) GRAP में चार तरह के अलर्ट होंगे (सांकेतिक फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST
  • कोरोना ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान लागू
  • दिल्ली ऐसा करने वाला पहला शहर
  • GRAP में चार तरह के अलर्ट होंगे

दिल्ली में कोरोना ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (Corona Graded Response Action Plan) लागू किया गया है. दिल्ली, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. दिल्ली सरकार ने औपचारिक आदेश जारी कर इसे तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया है. ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) में चार तरह के अलर्ट लेवल हैं. जैसे हालात होंगे उसी तरह का अलर्ट लेवल जारी हो जाएगा और उसी के आधार पर सब कुछ पहले से ही तय है कि क्या खुलेगा और क्या बंद होगा?

Advertisement

इस GRAP में चार तरह के अलर्ट होंगे- लेवल-1 (यलो), लेवल-2 (एम्बर), लेवल-3 (ऑरेंज) और लेवल-4 (रेड).

लेवल-1 (यलो)- यह तब लागू होगा जब लगातार दो दिनों तक पॉजिटिविटी रेट 0.5% से ज़्यादा होगा. बीते एक हफ्ते में 1500 नए मामले आएंगे या एक हफ्ते में 500 ऑक्सीजन बेड पर मरीज भर्ती हो जाएंगे.

लेवल-2 (एम्बर)- यह तब लागू होगा जब लगातार दो दिनों तक एक फ़ीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट रहेगा, या एक हफ्ते के अंदर संक्रमण के 3500 नए मामले आएंगे, या फिर एक हफ्ते में 700 ऑक्सीजन बेड पर मरीज भर्ती हो जाएंगे.

लेवल- 3 (ऑरेंज)- यह तब लागू होगा जब लगातार दो दिनों तक दो फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट हो जाए या एक हफ्ते के अंदर 9000 संक्रमण के मामले आ जाएं, या फिर एक हफ्ते में 1000 ऑक्सीजन बेड पर मरीज भर्ती हो जाएं.

Advertisement

लेवल-4 (रेड)- यह तब लागू होगा जब लगातार दो दिनों तक पांच फ़ीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट रहे या फिर एक हफ्ते में 16000 से ज्यादा संक्रमण के नए मामले आ जाएं, या फिर 3000 ऑक्सीजन बेड पर मरीज भर्ती हो जाएं.

और पढ़ें- स्कूलों को फिर से नहीं खोलना हो सकता है खतरनाक, संसदीय समिति ने जताई चिंता

इसके अलावा घरेलू ट्रैवल या फिर इंटर स्टेट पर जरूरत और हालात के हिसाब से फैसला लिया जाएगा. लेवल-1 का अलर्ट होने पर नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. लेवल-2 और लेवल 3 का अलर्ट होने पर नाइट कर्फ्यू के अलावा वीकेंड कर्फ्यू भी लगाया जाएगा. जबकि लेवल 4 का अलर्ट होने पर पूरा कर्फ्यू लगाया जाएगा.

 

किसी भी लेवल के अलर्ट में :
1. स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे
2. धार्मिक संस्थान खुलेंगे लेकिन श्रद्धालुओं को आने की इजाजत नहीं होगी
3. किसी भी तरह के अन्य जमावड़े की इजाजत नहीं होगी
4. सिनेमा हॉल, थिएटर, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम, बार्बर शॉप, सलून, स्पा, जिम और योग इंस्टिट्यूट, एंटरटेनमेंट पार्क, बंद रहेंगे
5. शादियां जारी रहेंगी लेकिन पाबंदी के साथ
6. केंद्र सरकार के दफ्तरों के बारे में फैसला केंद्र सरकार करेगी

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement