Advertisement

हॉन्ग कॉन्ग: एयर इंडिया की फ्लाइट में 14 कोरोना पॉजिटिव, अगस्त तक लगी रोक

भारत से हॉन्ग कॉन्ग गई एक एयर इंडिया की फ्लाइट में कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद कुछ दिनों के लिए एयर इंडिया की उड़ानों पर हॉन्ग कॉन्ग में लैंडिंग पर रोक लगा दी गई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST
  • एयर इंडिया की फ्लाइट में 14 कोरोना पॉजिटिव
  • दिल्ली से हॉन्ग कॉन्ग के लिए भरी थी उड़ान
  • अगस्त के आखिर तक के लिए लगा दी गई रोक

कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच दिल्ली से हॉन्ग कॉन्ग एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा करने वाले 14 यात्री कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. हॉन्ग कॉन्ग सरकार ने इसके बाद एयर इंडिया के पैसेंजरों पर वहां लैंड करने से रोक लगा दी है.

अब अगस्त के आखिर तक एयर इंडिया फ्लाइट से कोई हॉन्ग कॉन्ग नहीं जा पाएगा. बयान के मुताबिक, 14 अगस्त को दिल्ली से हॉन्ग कॉन्ग पहुंची फ्लाइट में सफर करने वाले लोग ही कोरोना की चपेट में आए हैं.

हालांकि, सरकार ने छूट दी है कि अगर कोई व्यक्ति कोविड निगेटिव होने का सर्टिफिकेट देता है, तो उसे हॉन्ग कॉन्ग यात्रा की इजाजत दी जा सकती है. जो 14 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से कितनों के पास ऐसा सर्टिफिकेट था ये जानकारी नहीं दी गई है.

हॉन्ग कॉन्ग के नियमों के मुताबिक, भारत के अलावा बांग्लादेश, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, नेपाल, पाकिस्तान, फिलीपिंस, साउथ अफ्रीका और अमेरिका से आने वाले लोगों को सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी है.

आपको बता दें कि अभी पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक है, लेकिन वंदे भारत मिशन और अन्य परिस्थितियों में फ्लाइट को मंजूरी दी जा रही है. इसके अलावा जुलाई के बाद से कुछ देशों के साथ एयर बबल बनाया गया है, जिसमें विशेष रूटों पर उड़ानों को मंजूरी है.

भारत ने अमेरिका, फ्रांस, यूएई, यूके और मालदीव जैसे देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का बबल शुरू कर दिया है. जिसके तहत कुछ निश्चित रूट और नियमों के साथ यात्रा को मंजूरी मिली है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement