Advertisement

क्या दिल्ली में खत्म हो गई कोरोना की दूसरी लहर? केजरीवाल ने दिया यह जवाब

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने टेस्ट बहुत ज्यादा कर दिए थे. अस्पतालों में बेड और आईसीयू भी खाली हो रहे हैं, जो 7200 तक बेड भर गए थे, वे 5500 बेड हो गए हैं.

दिल्ली में कोरोना कंट्रोल में, बोले सीएम केजरीवाल दिल्ली में कोरोना कंट्रोल में, बोले सीएम केजरीवाल
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST
  • अब दिल्ली में कोरोना काफी कंट्रोल हो गया
  • 17 सितंबर को था सेकेंड वेब का पीक
  • केजरीवाल बोले अब कम हो रहे हैं मामले

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि प्रदेश में अब कोरोना काफी कंट्रोल हो गया है. उन्होंने कहा कि हमने हालिया दिनों में काफी टेस्ट बढ़ाए हैं. दिल्ली में कोरोना के सेकेंड वेब का पीक 17 सितंबर था. अब संक्रमण कम हो रहा है. सीएम केजरीवाल दिल्ली में कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर आजतक के सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि "...अभी दिल्ली में (कोरोना) काफी कंट्रोल हो गया है, जो सेकंड वेब आई थी उसका पीक 17 सितंबर को था. जब (एक दिन में) 4500 केस आए थे अब वो धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. 

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने टेस्ट बहुत ज्यादा कर दिए थे. अस्पतालों में बेड और आईसीयू भी खाली हो रहे हैं, जो 7200 तक बेड भर गए थे, वे 5500 बेड हो गए हैं... 2000 बेड खाली हो गए हैं.   

बता दें, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1947 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल मामले 2,92,560 हो गए हैं, जबकि 32 नए मरीजों की मौत के साथ ही मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 5542 हो गई है. हालांकि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 3588 लोग ठीक हुए. इसके साथ ही ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 2,63,938 हो गई है.

मंगलावर को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के 61,267 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,85,082 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 884 लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1,03,569 हो गई है. 

Advertisement

पिछले 24 घंटे में देश में 884 लोगों की मौत हुई है. इनमें से महाराष्ट्र में 263, कर्नाटक में 84, उत्तर प्रदेश में 63, तमिलनाडु में 62, पश्चिम बंगाल में 61, पंजाब और आंध्र प्रदेश में 38-38, छत्तीसगढ़ में 36 और दिल्ली में 32 लोगों की मौत हुई. 

देश में अब तक संक्रमण से 1,03,569 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से महाराष्ट्र में 38,347 लोगों की मौत हुई है. वहीं तमिलनाडु में 9,846, कर्नाटक में 9,370, उत्तर प्रदेश में 6,092, आंध्र प्रदेश में 6,019, दिल्ली में 5,542, पश्चिम बंगाल में 5,255, पंजाब में 3,641 और गुजरात में 3,509 लोगों की मौत हुई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement