Advertisement

दिल्ली में नकली टाटा नमक की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 महीने में बेच दिए 10 हजार किलो

लाकडाउन में एक टैक्सी ड्राइवर की आर्थिक हालत खराब हो गई तो उसने नकली टाटा नमक की फैक्ट्री ही खोल डाली. इस फैक्ट्री में बड़ी सफाई से नकली टाटा नमक को असली रूप में तैयार किया जाता था.लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में करीब 10 हजार किलो नकली टाटा नमक बेच भी दिया गया.

फैक्ट्री में छापेमारी में बरामद हुई यह नकली टाटा नमक की खेप (फोटो-अरविंद) फैक्ट्री में छापेमारी में बरामद हुई यह नकली टाटा नमक की खेप (फोटो-अरविंद)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

  • लॉकडाउन में एक टैक्सी ड्राइवर ने बनाई नकली फैक्ट्री
  • टाटा नमक जैसी पैकेजिंग, नकली QR कोड छापे गए थे
  • मुख्य आरोपी सुरलजम सिंघल समेत दो आरोपी गिरफ्तार
पिछले 4 महीने से दिल्ली समेत पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, लेकिन इस बीच फर्जीवाड़ा करने वाले अपने फर्जीवाड़े से बाज नहीं आ रहे. राजधानी में नकली टाटा नमक बनाने वाली फैक्ट्री का भांडाफोड़ हुआ है और वहां से करीब 3 हजार किलो नकली नमक के साथ-साथ मशीन भी बरामद हुई है.

लॉकडाउन के दौर में जब लोग घरों में रहने को मजबूर थे तो इस दौरान फर्जीवाड़ा करने वाले करीब 10 हजार किलो नकली टाटा नमक दिल्ली में बेच चुके थे. बरामद नकली पैकेट को देखकर पहचान कर पाना मुश्किल है कि असली कौन और नकली कौन.

Advertisement

छापेमारी में नकली चीजें बरामद

दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके की दुकानों में छापेमारी कर नकली टाटा नमक की एक खेप बरामद की गई. जिसके बाद कंझावला में भी फैक्ट्री पर छापा मार बाकी बचे नकली टाटा नमक बरामद किया गया.

नकली टाटा नमक बेचने के मुख्य आरोपी सुरलजम सिंघल समेत दो आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. आउटर नार्थ जिले की DIU युनिट ने यह नकली टाटा नमक बरामद किया.

फैक्ट्री में बनाया जा रहा नकली टाटा नमक

लॉकडाउन के दौरान पिछले 2 महीने में अब तक करीब 10 हजार किलो नकली टाटा नमक बाजार में बेचा जा चुका है. टाटा नमक कंपनी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस हरकत में आई और छापा मारा. दिल्ली पुलिस ने छापेमारी में 3000 किलो नकली टाटा नमक बरामद किया.

सप्लाई कम होने पर टाटा नमक को हुआ शक

Advertisement

लाकडाउन में एक टैक्सी ड्राइवर की आर्थिक हालत खराब हो गई तो उसने नकली टाटा नमक की फैक्ट्री ही खोल डाली. इस फैक्ट्री में बड़ी सफाई से नकली टाटा नमक को असली रूप में तैयार किया जाता था.

इसे भी पढ़ें --- फाइनल ट्रायल में पहुंची ऑक्सफोर्ड वैक्सीन, अक्टूबर तक आने का दावा

नकली टाटा नमक में हुबहू असली टाटा नमक जैसी पैकेजिंग और QR कोड छापकर लॉकडाउन में बेचा जा रहा था.

इसे भी पढ़ें --- चीन सीमा विवाद: राहुल गांधी बोले- कोई तो झूठ बोल रहा है...

पुलिस के मुताबिक टाटा कंपनी को लॉकडाउन के दौरान शक हुआ कि उनके प्रोडक्ट की दिल्ली में खपत हाल में कम हो रही है, तब नमक के कुछ सैंपल्स को चेक किया गया तो चेकिंग में खुलासा हुआ कि नकली टाटा नमक हूबहू असली पैकेजिंग और QR कोड बनाकर बाजर में बेचा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें ---11 हजार फीट की ऊंचाई पर PM ने बढ़ाया जवानों का हौसला, चीन को सख्त संदेश

टाटा कंपनी ने असली पैकेजिंग और नकली पैकेजिंग की पहचान करनी शुरू की तो पाया कि आरोपियों ने हूबहू पैकेजिंग तो की ही थी, नकल के पैकेट पर बने फोटो भी हूबहू छाप रखे थे. लेकिन जैसे ही नकली QR कोड को स्कैन किया गया तो माजरा साफ हो गया, क्योंकि नकली QR कोड गूगल पर एरर दिखा रहा था.

Advertisement

जबकि असली QR कोड सीधे टाटा कंपनी की बेवसाइट पर ले जा रहा था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस को शिकायत दी गई और तब जाकर पुलिस ने कार्रवाई की.

दिल्ली पुलिस ने छापेमारी के दौरान पूरी की पूरी फैक्ट्री पकड़ी जिसमें पैकेजिंग से लेकर कंपनी का फर्जी स्टिकर वगैरह सब लगाया जा रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement