Advertisement

दिल्ली: 24 घंटे में 46 मरीजों की कोरोना से मौत, जुलाई के बाद सबसे ज्यादा

राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 267822 हो गई है, जबकि 5193 लोगों की मौत हुई है. शनिवार को दिल्ली में 3372 नए मामले दर्ज किए गए. राहत कि बात ये है कि 232912 लोग कोरोना से जंग जीतक ठीक भी हुए हैं.

देश में कोरोना के केस 59 लाख के पार हैं (फाइल फोटो) देश में कोरोना के केस 59 लाख के पार हैं (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST
  • दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 267822
  • अब तक कोरोना से 5193 लोगों की मौत हुई
  • शनिवार को में 3372 नए मामले दर्ज किए गए

देश में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में 46 लोगों की मौत हुई है. जुलाई के बाद पहली बार एक दिन में इतने लोगों की कोरोना से मौत हुई है. हालांकि एक्टिव केसों की संख्या 30 हजार के नीचे आई गई है.

राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 267822 हो गई है, जबकि 5193 लोगों की मौत हुई है. शनिवार को दिल्ली में 3372 नए मामले दर्ज किए गए. राहत कि बात ये है कि 232912 लोग कोरोना से जंग जीतकर ठीक भी हुए हैं. 

Advertisement

दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 2231 हो गई है. पॉजिटिविटी रेट भी 6% से नीचे आ गया है. वहीं रिकवरी रेट 86.96% है, जबकि डेथ रेट 1.94% है. पिछले 24 घंटों में  57688 टेस्ट (RT-PCR- 9968, एंटीजन- 47,720) हुए हैं. अब तक कुल टेस्ट 28,73,338 हुए हैं. 

महाराष्ट्र में 13 लाख के पार कोरोना संक्रमित

कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 1321176 है, जबकि 23644 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 269119 है. इस महामारी से 24 घंटे 430 लोगों की मौत हुए है. 

निजी अस्पतालों में 28 सितंबर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. आइसीएमआर की गाइडलाइन के आधार पर शनिवार को कई निजी अस्पतालों के डॉक्टरों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement