Advertisement

Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में 'मिनी Lockdown' के बीच Corona के डरावने आंकड़े, मई जैसे हालात

पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) से पता चलता है कि किए जा रहे टेस्ट में से कुल कितने मरीज पॉजिटिव आ रहे हैं. इसका ज्यादा होना यह बताता है कि संक्रमण तेजी से फैल रहा है. दिल्ली में पॉजिटिविट रेट 17.73 प्रतिशत है यानी जो कुल टेस्ट हुए हैं उसमें 17.73 प्रतिशत लोग पॉजिटिव हैं.

-फाइल फोटो -फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST
  • दिल्ली में 8 मई के बाद 1 दिन में सबसे ज्यादा नए मामले
  • 11 मई के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,335 नए मामले सामने आए हैं. यह संख्या पिछले साल 8 मई के बाद मिले नए मामलों में सबसे ज्यादा हैं. वहीं दिल्ली में कोरोना का संक्रमण दर फिलहाल 17.73 प्रतिशत है जो पिछले साल 11 मई के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है.

फिलहाल, कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से 'मिनी Lockdown' यानी वीकेंड कर्फ्यू जारी है. सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा. 3 जनवरी तक कोरोना का संक्रमण दर 6 से ऊपर पहुंच गई थी जिसके बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) ने येलो अलर्ट जारी किया था. 

क्या होता है पॉजिटिविटी रेट?

Advertisement

पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) से पता चलता है कि किए जा रहे टेस्ट में से कुल कितने मरीज पॉजिटिव आ रहे हैं. इसका ज्यादा होना यह बताता है कि संक्रमण तेजी से फैल रहा है. दिल्ली में पॉजिटिविट रेट 17.73 प्रतिशत है यानी जो कुल टेस्ट हुए हैं उसमें 17.73 प्रतिशत लोग पॉजिटिव हैं. 

सोमवार को होगी डीडीएमए की बैठक

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के खतरे को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएम) की सोमवार को बैठक होगी. बैठक में कोरोना के हालातों को देखते हुए कुछ और कड़े फैसले लिये जा सकते हैं. इससे पहले मंगलवार को डीडीएमए की बैठक हुई थी जिसमें वीकेंड कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई थी. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों और जरुरी सामानों को छोड़ सोमवार सुबह 5 बजे तक सबकुछ बंद रहेगा. 

Advertisement

दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जरूरी वस्तुओं और सेवाओं की आपूति से जुड़े कुछ लोगों को अपना वैध पहचान पत्र दिखाकर बाहर आने जाने की छूट दी है, लेकिन जिन लोगों को इन दो दिनों में कोई इमरजेंसी काम है तो वे दिल्ली के डीएम ऑफिस में आवेदन कर पास जारी करा सकते हैं. आवेदन के लिए दिल्ली सरकार की वेबसाइट www.delhi.gov.in पर अप्लाई करना होगा.

इन्हें जारी करवाना होगा E-PASS

- इसके अलावा,  बिजली का काम करने वाले मिस्त्री, कारपेंटर, वॉटर सप्लाई जैसी सेवाएं देने वाले निजी कामगारों के लिए ई-पास जारी होगा. 

- न्यूजपेपर हॉकर्स, आईटी सर्विस और बैंक के कर्मचारियों को भी कर्फ्यू वाले दिनों के लिए डीएम ऑफिस से इजाजत लेनी होगी.

- फल और सब्जियां, दूध, दवाइयों और मेडिकल उपकरणों के आपूर्तिकर्ताओं को भी संबंधित डीएम ऑफिस से ई-पास जारी करवाना पड़ेगा. 

- वहीं, घरों में काम करने वाले लोगों (रसोइया, माली, सफाईवाला इत्यादि)  के लिए वीकेंड पर कोई रियायत नहीं दी गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के साफ कर दिया है कि वीकेंड पर कर्फ्यू के दौरान दो दिनों के लिए लोग बिना कामवालों के भी मैनेज कर सकते हैं. 

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान छूट पाने वालों की लिस्ट

1. आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों को कर्फ्यू के दौरान अपनी वैलिड आईडी दिखाने पर वीकेंड और नाइट कर्फ्यू में छूट दी जाएगी. 

Advertisement

2. भारत सरकार, उसके अधीनस्थ कार्यालयों और सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारी भी अपना आईडी कार्ड दिखाने पर यात्रा कर सकेंगे.

3.  सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और दिल्ली की सभी अदालतों के स्टाफ सदस्य के साथ-साथ वकील अपनी वैलिड आईडी या अदालत प्रशासन की तरफ से जारी परमिशन लेटर को दिखाकर निकल सकेंगे.  

4. दिल्ली में दूसरे देशों के राजनयिकों के कार्यालयों में सेवाएं देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को भी छूट मिलेगी. 

5. सभी स्वास्थ्यकर्मी जैसे डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिक्स और अन्य अस्पताल सेवाओं जैसे डायग्नोस्टिक सेंटर, लैब, क्लीनिक, फार्मेसी, फार्मास्युटिकल कंपनियां, मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं से जुड़े स्टाफ को आईडी कार्ड दिखाने पर जाने दिया जाएगा. 

6. वैध पहचान पत्र और डॉक्टर के पर्चे के पर, अटेंडर के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं और अन्य रोगियों को भी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाने की अनुमति होगी.

7. COVID-19 की जांच या टीकाकरण के लिए जाने वालों को भी आईडी कार्ड पेश करने पर बाहर निकलने की छूट मिलेगी.  

8. हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, अंतर-राज्यीय बस टर्मिनस से आने या जाने वाले यात्रियों को टिकट दिखाने पर यात्रा करने की अनुमति है.

9. वैलिड आईडी कार्ड दिखाने पर इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के मीडियाकर्मियों को आने-जाने की इजाजत होगी. 

10. छात्रों को परीक्षा में बैठने और परीक्षा ड्यूटी के लिए तैनात स्टाफ को पहचान, प्रवेश पत्र दिखाने पर जाने दिया जाएगा.

Advertisement

11. विवाह कार्ड की सॉफ्ट या हार्ड कॉपी दिखाने पर 20 व्यक्तियों को विवाह संबंधी समारोह ​के लिए आने-जाने की आज्ञा मिलेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement