Advertisement

महाराष्ट्र: लॉकडाउन के फैसले पर पुनर्विचार के लिए फडणवीस ने CM उद्धव को लिखा पत्र

देश में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. वहीं महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हालात खराब हैं. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए राज्य में लॉकडाउन को लेकर बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने CM उद्धव को पत्र लिखा है. 

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो) पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
कमलेश सुतार
  • मुंबई,
  • 07 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:56 AM IST
  • लॉकडाउन से पहले कर लें सभी से चर्चा
  • फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए लिखा पत्र 

महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. इस बीच कोरोना को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है. फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे से लॉकडाउन लगाने के फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है. उन्होंने सीएम से अनुरोध किया है कि वे समाज के सभी तबकों के साथ इन बातों पर फिर से चर्चा करें और लॉकडाउन लगाएं, ताकि आम लोगों का जीवन प्रभावित न हो.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले जब उद्धव सरकार ने नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन का फैसला लिया था, तो बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने उनके इस फैसले का समर्थन किया था. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने एक मांग भी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उद्धव सरकार को गरीबों, छोटे बिजनेसमैन और मिडिल क्लास परिवारों को एक आर्थिक पैकेज देने का भी ऐलान करना चाहिए.

बता दें महराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 47,288 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 26,252 लोग डिस्चार्ज हुए और 155 लोगों की मौत हुई है. वहीं कोविड-19 के मामलों में वृद्धि पर नियंत्रण पाने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा पाबंदियों, सप्ताहांत लॉकडाउन एवं नइट कर्फ्यू के लिए जारी की गई अधिसूचना के बीच शिरडी के मशहूर साईंबाबा मंदिर के अधिकारियों ने सोमवार से अगले आदेश तक इस धर्मस्थल को बंद रखने का फैसला किया. 

Advertisement

बता दें कोरोना की बढ़ती चिंता को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने रविवार को पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस और एमएनएस चीफ राज ठाकरे से फोन पर बात की थी. दोनों ही नेताओं से राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों पर सहयोग की अपील की और दोनों नेताओं से सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम को लेकर लिए फैसलों में भी समर्थन मांगा था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement