Advertisement

कोरोना संकट के बीच रूस ने बढ़ाया मदद का हाथ, ट्रंप बोले- पुतिन का ऑफर शानदार

कोरोना वायरस के महासंकट से जूझ रहे अमेरिका को रूस ने मेडिकल सुविधाओं की मदद भेजी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस ऑफर के लिए व्लादिमीर पुतिन का शुक्रिया अदा किया है.

व्हाइट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो: PTI) व्हाइट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

  • अमेरिका में कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर
  • रूस ने अमेरिका को भेजी मेडिकल सुविधाओं की मदद
  • डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन को कहा शुक्रिया

कोरोना वायरस की महामारी दुनियाभर में कहर बरपा रही है और इसका सबसे ज्यादा असर अमेरिका में दिख रहा है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश में करीब दो लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं. अब अमेरिका की मदद के लिए रूस ने हाथ बढ़ाया है, जिसके लिए डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन का शुक्रिया अदा किया.

Advertisement

कोरोना वायरस के महासंकट के बीच 30 मार्च को अमेरिकी और रूसी राष्ट्रपति ने फोन पर बात की. इसके बारे में शुक्रवार को प्रेस वार्ता में डोनाल्ड ट्रंप ने चर्चा की और कहा कि व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें मदद का एक शानदार ऑफर दिया, जिसमें वह अमेरिका में मेडिकल से जुड़ी सुविधाएं भेज रहे हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

रूस ने अमेरिका के सामने ऑफर दिया था कि वह मेडिकल सप्लाई, वेंटिलेटर्स और पर्सनल प्रोटेक्शन किट दे सकते हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘व्लादिमीर पुतिन ने शानदार ऑफर दिया, वो मेडिकल सुविधाओं से भरा हुआ एक पूरा प्लेन भेजना चाहते हैं. जिसपर मैंने कहा कि हम इसे स्वीकार करेंगे.’

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या ये रूस का प्रोपेगेंडा है, तो उन्होंने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है, ये सिर्फ मदद है जो हजारों लोगों की जान बचा सकती है और इसके लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं. गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप और रूस के संबंधों के बीच अमेरिका में कई तरह के सवाल खड़े होते आए हैं, जिसमें चुनाव में घपला करने का भी आरोप शामिल है.

Advertisement

गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना वायरस का सबसे अधिक कहर देखने को मिल रहा है. यहां दो लाख से अधिक लोग अबतक कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं, जबकि 5000 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों ही 30 दिन के लिए नो वर्क पीरियड बढ़ा दिया है, जिसमें लोगों से घर पर रहने की अपील की गई है. हालांकि, ट्रंप प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर लॉकडाउन लागू नहीं किया है, जिसकी वजह से उनकी आलोचना भी हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement