Advertisement

कोरोना ने चलाई ISRO के बजट पर कैंची, लॉकडाउन से लटकेंगे अंतरिक्ष मिशन

कोरोना ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो के बजट पर कैंची चला दी है. इस कटौती से इसरो को अब अपने खर्च सीमित करने होंगे. उधर, कोरोना की वजह से लगाए गए लॉकडाउन की वजह से कई अंतरिक्ष मिशन अब देरी से पूरे होंगे.

लॉकडाउन की वजह से इसरो के मिशन में देरी होगी. (फाइल फोटोः इसरो) लॉकडाउन की वजह से इसरो के मिशन में देरी होगी. (फाइल फोटोः इसरो)
ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

  • इसरो वैज्ञानिक अपने घरों से कर रहे हैं डेवलपमेंट का काम
  • वित्त मंत्रालय ने इसरो के बजट में की 15% कटौती
  • सीमित खर्च में काम करने का दिया गया आदेश

कोरोना वायरस की कहर की चपेट में अब इसरो (ISRO) भी आ गया है. एक तो लॉकडाउन की वजह से इसरो के सभी सेंटर्स पर काम कम हो गया है. ऊपर से कोरोना ने इसरो के बजट पर भी हमला कर दिया है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो के वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) के बजट में बड़ी कटौती की गई है.

Advertisement

इस कटौती की वजह से इसरो की कार्यप्रणाली पर कितना असर पड़ेगा यह कह पाना तो मुश्किल है. लेकिन लॉकडाउन और पैसे की सीमित पहुंच की वजह से इसरो के कई प्रोजेक्ट्स देर हो सकते हैं. यानी कई मिशन इस साल देरी से होंगे. या फिर उन्हें टाला जा सकता है अगले साल तक के लिए.

कोरोना ने रोका गगनयान मिशन, रूस में एस्ट्रोनॉट्स की ट्रेनिंग थमी

वित्त मंत्रालय का निर्देश- सीमित करें खर्च

वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले इकोनॉमिक अफेयर्स विभाग के बजट डिविजन ने एक ऑफिस मेमोरेंडम जारी कर अंतरिक्ष विभाग (Department of Space) को कहा है कि आपके वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में 15 फीसदी की कटौती की जा रही है. आपको दिए गए निर्देशानुसार ही अपना खर्च चलाना होगा.

ISRO के जिस सेंटर से छूटते हैं रॉकेट, अब वहां बन रहे हैंड सैनिटाइजर

Advertisement

लॉकडाउन में क्या कर रहे हैं इसरो वैज्ञानिक?

इसरो के ज्यादातर वैज्ञानिक लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने घरों से काम कर रहे हैं. सभी मिशन होल्ड पर हैं. कुछ मिशन के काम पूरे हो चुके थे. लेकिन सभी प्रोजेक्टस और मिशन को यथास्थिति में रखने को कहा गया है. इसरो के सेंटर्स में लगे करीब 17 हजार वैज्ञानिक और टेक्नीशियन अपने घरों से डेवलपमेंट वर्क पर काम कर रहे हैं. ये सारे डेवलपमेंट वर्क अगले मिशन के लिए हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बजट कम करने से नहीं पड़ेगा मिशन पर असर

इसरो के पूर्व वैज्ञानिक विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इसरो के पास हर मिशन का अलग बजट होता है. आमतौर पर इसरो के पास इतने पैसे होते हैं कि इमरजेंसी में किसी मिशन को रोकना न पड़े. पहली तिमाही की बजट में की गई 15 फीसदी की कटौती से मिशन पर असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि हर मिशन का अलग बजट है. जो बजट पहले से रिलीज किया जा चुका है, उसमें कोई कटौती नहीं होती. ये कटौती उन खर्चों की है, जो पैसे अभी लॉकडाउन में खर्च नहीं होंगे.

मोतियों का ये शहर बनेगा ISRO का 'लॉन्चपैड', क्यों है खास?

लॉकडाउन की वजह से होगी मिशन में देरी

Advertisement

विनोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इसरो के सारे मिशन का एक शेड्यूल बनाया जाता है. उसी शेड्यूल के मुताबिक काम किया जाता है. अगर किसी वजह से किसी मिशन में देरी होती है तो अगले मिशन को शुरू किया जाता है. इस साल अगर इसरो के मिशन में देरी होगी तो वह लॉकडाउन की वजह से होगी. इसके लिए बजट में कटौती से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

जानें- Gaganyaan मिशन में क्या करेगी हाफ ह्यूमोनाइड महिला रोबोट व्योममित्र?

इसरो के ये मिशन हो सकते हैं लेट

इस वित्त वर्ष में इसरो के करीब 10 मिशन प्रस्तावित थे. ये सारे अब देरी से होंगे. इनमें प्रमुख थे - सूर्य के लिए जाने वाला मिशन आदित्य-एल 1, चंद्रयान-3 और गगनयान. इनके अलावा जीसैट-2, रिसोर्ससैट-3 और 3एस, ओशनसैट-3, स्पेडएक्स, आईआरएनएसएस आदि. इसरो ने मानव मिशन गगनयान की इस साल अंत में अनमैन्ड फ्लाइट तय की थी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इसके अलावा चंद्रयान-3 की तैयारी चल रही थी. सूर्य के अध्ययन के लिए इसरो पहली बार आदित्य-एल1 मिशन भेजने वाला था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसरो के लगभग सारे मिशन अब देरी से होंगे. हालांकि यह बता अभी मुश्किल है कि कौन सा मिशन किस समय होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement