Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (फाइल फोटो) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (फाइल फोटो)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST
  • दिल्ली एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है
  • रविवार को उन्होंने पीएम मोदी को लिखी थी चिट्ठी

देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

रविवार को मनमोहन सिंह ने कोरोना संकट को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी के जरिए उन्होंने सरकार को कई सुझाव दिए थे. फिलहाल पूर्व पीएम खुद कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी और प्रियंका गांधी सहित कई नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. 

Advertisement

चिट्ठी में मनमोहन सिंह ने कहा था कि सरकार को यह बताना चाहिए कि अलग-अलग वैक्सीन को लेकर क्या आदेश हैं और अगले छह महीनों में डिलीवरी होने का क्या स्टेटस है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को यह संकेत देना चाहिए कि पारदर्शी फार्मूले के आधार पर राज्यों में उनकी अपेक्षित आपूर्ति को कैसे वितरित किया जाएगा. 

इसके अलावा मनमोहन सिंह ने कहा कि राज्यों को फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणियों को परिभाषित करने के लिए कुछ छूट दी जानी चाहिए. जिससे 45 वर्ष से कम आयु के लोगों को भी टीका लगाया जा सके. मनमोहन सिंह ने आगे कहा कि भारत सरकार को वैक्सीन निर्माताओं को और रियायतें देनी चाहिए. इजरायल की तरह अनिवार्य लाइसेंसिंग प्रावधान लागू किया जाए. 

उन्होंने सुझाव दिया कि किसी भी वैक्सीन को जिसे यूरोपीय मेडिकल एजेंसी या यूएसएफडीए जैसे विश्वसनीय एजेंसियों द्वारा उपयोग के लिए मंजूरी दे दी गई है, उसे घरेलू आयात करने कर उपयोग की जानी चाहिए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement