Advertisement

फ्रांस में कोरोना केस में रिकॉर्ड तेजी, 24 घंटे में 100000 से ज्यादा मामले सामने आए

फ्रांस की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी द्वारा रिकॉर्ड स्तर पर संक्रमितों की संख्या बताए जाने के बाद वहां की सरकार भी हरकत में आ गई है. सोमवार को एक वीडियो-कॉन्फ्रेंस बैठक आयोजित की गई है जिसमें राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन और उनकी सरकार के प्रमुख मंत्री और सदस्य नए कोविड सुरक्षा उपायों और प्रोटोकॉल पर चर्चा करेंगे.

फ्रांस में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित फ्रांस में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST
  • फ्रांस में कोरोना का कोहराम, एक दिन में एक लाख से ज्यादा केस
  • फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद राष्ट्रपति ने बुलाई अहम बैठक

पूरी दुनिया समेत फ्रांस में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. कोरोना के मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को फ्रांस में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6 अंकों के आकड़ें को पार कर चुकी है.

वहां के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पिछले 24 घंटों में 104,611 संक्रमण के नए मामले दर्ज किए हैं. लगातार तीसरे दिन यह संख्या रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुकी है.

Advertisement

फ्रांस की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी द्वारा रिकॉर्ड स्तर पर संक्रमितों की संख्या बताए जाने के बाद वहां की सरकार भी हरकत में आ गई है.

सोमवार को एक वीडियो-कॉन्फ्रेंस बैठक आयोजित की गई है जिसमें राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन और उनकी सरकार के प्रमुख मंत्री और सदस्य नए कोविड सुरक्षा उपायों और प्रोटोकॉल पर चर्चा करेंगे. अधिकारी ओमिक्रॉन संस्करण के तेजी से प्रसार के प्रभाव को लेकर चिंतित हैं.

इससे पहले शुक्रवार को ही स्वास्थ्य प्राधिकरण ने सिफारिश की है कि वयस्कों को उनके प्रारंभिक टीकाकरण के तीन महीने बाद बूस्टर डोज दिया जाए. अब सरकार टीकाकरण के लिए जारी किए गए हेल्थ पास को तभी वैध बनाने की ओर बढ़ रही है, जब लोग बूस्टर डोज भी लगवा लें.

संक्रमण को रोकने के लिए कैफे, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए वहां हेल्थ पास की आवश्यकता होती है. कुछ क्षेत्रों ने पहले ही अपने स्तर पर कोरोना प्रोटोकॉल लागू कर दिया है.

Advertisement

यही वजह है कि पिछले महीने के अंत में, सावोई में अधिकारियों ने न केवल इनडोर सार्वजनिक स्थानों पर, बल्कि बाहर भी मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया था. फ्रांस के पड़ोसी देश इटली में लोगों के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

कोरोना संक्रमितों के नए आंकड़े दिसंबर की शुरुआत के मुकाबले मौजूदा समय में इसकी तेजी से वृद्धि को चिह्नित कर रहे हैं. 4 दिसंबर से लगातार बढ़ी रही संक्रमितों की संख्या पहली बार 50,000 को पार कर गई. अब तक, फ्रांस में कोरोना वायरस से 122,546 मौतें हुई हैं. अब तक वहां 76.5 प्रतिशत आबादी पूरी तरह से टीकाकरण करा चुकी है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement