Advertisement

कोरोना वायरस से फ्रांस में एक दिन में सबसे ज्यादा 499 लोगों की मौत

अब तक फ्रांस में COVID-19 से मरने वालों की संख्या 3523 हो गई है. कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं. यहां मरने वाला की संख्या 12 हजार के पार पहुंच चुकी है.

फाइल फोटो-पीटीआई फाइल फोटो-पीटीआई
aajtak.in
  • पैरिस,
  • 01 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST

  • फ्रांस में COVID-19 से मरने वालों की संख्या 3523 हुई
  • अब फ्रांस में खौफनाक रूप दिखा रहा COVID-19

कोरोना वायरस की चपेट दुनियाभर के तमाम देश हैं. इटली, स्पेन, अमेरिका के बाद फ्रांस में कोरोना से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार को यहां एक दिन में सबसे ज्यादा 499 लोगों की मौत हुई. अब तक फ्रांस में COVID-19 से मरने वालों की संख्या 3523 हो गई है.

Advertisement

स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सॉलोमन ने बताया कि फ्रांस में COVID-19 से संक्रमित 22757 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 5,565 गहन निगरानी में रखे गए हैं. फ्रांस में मरने वालों को ये वो आंकड़ा है, जिनकी मौत अस्पताल में हो रही है.

कोरोना से अब तक सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं. यहां मरने वाला की संख्या 12 हजार के पार पहुंच चुकी है. मंगलवार को इटली में 837 लोगों की मौत हो गई, जबकि यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 105792 है. कोरोना से इटली के बाद स्पेन में सबसे ज्यादा लोग मरे हैं.

वहीं, ब्रिटेन की बात करें तो एक दिन में 381 लोगों को कोरोना के कारण जान गई. ब्रिटेन में एक दिन में ये सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा है. अब तक यहां 1789 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

8 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित

बता दें कि दुनियाभर में करीब 828061 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जबकि 41261 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक 1611 मामले सामने आए हैं, जिसमें 47 लोगों की जान गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement