Advertisement

देश में स्पीड पकड़ने लगा कोरोना, 24 घंटे में आए 12 हजार से अधिक नए केस, 42 ने तोड़ा दम

कोरोना ने एक बार फिर भारत में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 12193 केस सामने आए हैं. इस दौरान 42 लोगों की मौत हुई है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा है. कई राज्यों में यह आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ा है, जिसको लेकर एहतियात बरतने को कहा गया है. कई जगहों पर मॉस्क के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग रखने को कहा गया है.

Covid cases in india update. (File Photo) Covid cases in india update. (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

Corona in India: देश में कोरोना एक बार फिर तेजी से पांव पसारने लगा है. बीते कुछ दिनों से हर दिन दस हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं. इसी के साथ मौतें भी बढ़ रही हैं. बीते 24 घंटे की बात करें तो 12 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं. इसी के साथ 42 लोगों की मौत भी हुई है. यह आंकड़ा डराने वाला है.

Advertisement

एक्सपर्ट पहले भी भविष्यवाणी कर चुके हैं कि मई में कोरोना मामले की संख्या तेजी से बढ़ने वाली है. इसी के साथ रोजाना बढ़ती नए केसों की संख्या बेहद चिंताजनक है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज शनिवार को कहा कि भारत में 24 घंटे की अवधि में 12,193 ताजा कोविड केस दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 67,556 हो गई है. मंत्रालय की ओर से सुबह 8 बजे जारी किए गए अपडेट आंकड़ों के अनुसार, कोविड के कारण मरने वालों की संख्या 42 है,

इसी के साथ कुल मौतों का आंकड़ा 5,31,300 हो गया है. कोरोना से मौतों के दस मामले केरल से हैं. कोविड के कुल मामलों की संख्या 4,48,81,877 हो गई है.

यह भी पढ़ेंः देश में फिर से कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, दिल्ली हाईकोर्ट में मास्क पहनना अनिवार्य

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, एक्टिव मामलों की कुल संख्या कुल केसलोड का केवल 0.15% है, जबकि नेशनल कोविड रिकवरी रेट 98.66 प्रतिशत है.

वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,83,021 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है. इसके अलावा, वेबसाइट की रिपोर्ट है कि पूरे देश में लोगों को वैक्सीन की 220.66 करोड़ डोज दी गई हैं.

म्यूटेटेड सब-वैरिएंट के 436 से अधिक केस आ चुके सामने

मेडिकल एक्सपर्ट्स का मानना है कि देश में कोरोना के मामलों में उछाल की वजह ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट XBB.1.16 है. हालांकि, अब इस सब-वैरिएंट में म्यूटेशन हो गया है और एक और नया सब-वैरिएंट XBB.1.16.1 तैयार हो गया है.

कोरोना के वैरिएंट पर नजर रखने वाले कंसोर्शियम INSACOG की ओर से कहा गया है कि देशभर में अब तक XBB.1.16.1 के 436 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. ये मामले महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और हरियाणा समेत 18 राज्यों में दिखे हैं.

XBB.1.16 वैरिएंट इस साल जनवरी में सामने आया था, जब दो सैंपल में इसकी पुष्टि हुई थी. INSACOG के मुताबिक, 24 राज्यों में XBB.1.16 वैरिएंट के 2,735 मामले सामने आ चुके हैं. 

क्या है XBB.1.16.1 वैरिएंट?

एक्सपर्ट्स के अनुसार, हर वायरस म्यूटेट होता रहता है. म्यूटेशन के कारण ही इसके नए-नए वैरिएंट सामने आते हैं. अभी भारत में कोरोना के जो मामले बढ़ रहे हैं, उसके लिए ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट XBB.1.16 को जिम्मेदार माना जा रहा है. XBB.1.16.1 सब-वैरिएंट XBB.1.16 का ही म्यूटेटेड वर्जन है.

Advertisement

कितना खतरनाक है XBB.1.16.1?

अभी तक फिलहाल इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि XBB.1.16.1 ज्यादा गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है या नहीं. पिछले साल ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट XBB सामने आया था. इसी में म्यूटेशन की वजह से XBB.1.16 और XBB.1.16.1 निकलकर आए हैं. भारत में ही अब तक ओमिक्रॉन के 400 से ज्यादा सब-वैरिएंट सामने आ चुके हैं. इनमें से 90 फीसदी XBB हैं.

बीते कुछ हफ्तों से भारत में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है और इसकी वजह XBB.1.16 है. इस सब-वैरिएंट की वजह से 12 साल से कम उम्र के बच्चों में भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ये सब-वैरिएंट इम्यून सिस्टम को चकमा देने में सक्षम है. अगर आप पहले कोविड से संक्रमित हुए हैं या वैक्सीनेटेड हैं, तब भी आप इस सब-वैरिएंट से संक्रमित हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement