Advertisement

COVID: कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज और 'एहतियाती खुराक' में 9 महीने का हो सकता है गैप

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को कहा कि कोविड ​​​​-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक और बूस्टर डोज जिसे "एहतियाती खुराक" भी कहा जा रहा उसके बीच का अंतर नौ से 12 महीने तक होने की संभावना है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST
  • कोरोना के दोनों टीकों और बूस्टर डोज के बीच हो सकता है 9-12 महीने का अंतर
  • मोदी सरकार ने शनिवार को बूस्टर डोज देने का किया है ऐलान

देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शनिवार को मोदी सरकार ने कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर को बूस्टर डोज देने का फैसला लिया है.

एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार कोविड ​​​​-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक और बूस्टर डोज जिसे "एहतियाती खुराक" भी कहा जा रहा उसके बीच का अंतर नौ से 12 महीने तक होने की संभावना है.

सूत्र ने बताया कि भारत के टीकाकरण कार्यक्रम - कोविशील्ड और कोवैक्सिन में वर्तमान में उपयोग किए जा रहे टीकों के लिए अंतराल की बारीकियों पर काम किया जा रहा है, और इस पर अंतिम निर्णय जल्द ही लिया जाएगा.

Advertisement

बूस्टर डोज को लेकर सूत्र ने बताया कि, "कोविड वैक्सीन की दूसरी और एहतियाती खुराक (बूस्टर डोज) के बीच का अंतर नौ से 12 महीने का होने की संभावना है, क्योंकि टीकाकरण विभाग और टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) इसी तर्ज पर चर्चा कर रहे हैं."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में घोषणा की कि 15-18 वर्ष के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत 3 जनवरी से होगी, जबकि फ्रंटलाइन वर्कर को 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगाए जाएंगे. वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

इस निर्णय को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि बूस्टर डोज अगले साल 10 जनवरी से 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए भी  उनके डॉक्टर की सलाह पर उपलब्ध होगी. हालांकि पीएम मोदी ने इसके लिए "बूस्टर डोज" जैसे शब्द का उपयोग करने से परहेज किया जैसा कि आमतौर पर कहा जाता है.

Advertisement

बता दें कि भारत की 61 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी को टीके की दोनों खुराकें मिल चुकी हैं. इसी तरह, लगभग 90 प्रतिशत वयस्क आबादी को पहली खुराक मिल चुकी है.

पिछले 24 घंटों में 32,90,766 वैक्सीन खुराक के साथ देश में रविवार की सुबह सात बजे तक COVID-19 के 141.37 करोड़ डोज लोगों को लगाए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement