
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम योगी आदित्यानाथ ने सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं. वहीं जिला प्रशासन द्वारा भी संक्रमण को रोकने के लिए तैयारी शुरू कर दी हे. गाजियाबाद के जिला मजिस्ट्रेट ने इसी क्रम में जिले के सभी स्विमिंग पूल बंद करने के आदेश दिए हैं. साथ ही कहा कि सभी इंसीडेंट कमांडर अपने अपने क्षेत्र में कार्रवाई करेंगे.
जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने जिले के सभी स्विमिंग पूल बंद कराने के निर्देश सभी इंसीडेंट कमांडर को दिए हैं. उन्होंने कहा है कि सभी इंसीडेंट कमांडर अपने अपने क्षेत्र में स्विमिंग पूल के संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे, ताकि जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त स्विमिंग पूल संचालकों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी के द्वारा अपने-अपने स्विमिंग पूल तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए जाएं. अन्यथा की स्थिति में दोषी पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना संक्रमण को लेकर यूपी सरकार को निर्देश दिया, कि जिन जिलों में संक्रमण के ज्यादा मामले हैं, वहां दो से तीन सप्ताह का लॉकडाउन लगाने पर विचार किया जाए. इसके साथ ही हाई कोर्ट ने मास्क न लगाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटे जाने के निर्देश भी दिए हैं.
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बैठक की, जिसमें सभी मंत्रियों को अपने अपने जिले की प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं. वहीं सीएम योगी ने राज्य में जांच बढ़ाने के लिए भी कहा है, जिससे संक्रमण के मामले तेजी से पकड़ में आ सकें.