Advertisement

गाजियाबाद: कोरोना संक्रमित मरीजों को हॉस्पिटल में बेड दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार

कोरोना काल में ठगी करने वालों की कमी नहीं है. ऑक्सीजन, रेमडेसिविर के बाद अब ऐसे ठग पुलिस की गिरफ्त में आए हैं, जो हॉस्पिटल में बेड दिलाने के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंस रहे थे. पुलिस ने इन शातिरों से नकदी भी बरामद की है. 

कोरोना संक्रमित मरीजों को हॉस्पिटल में बेड दिलाने के नाम पर ठगी कोरोना संक्रमित मरीजों को हॉस्पिटल में बेड दिलाने के नाम पर ठगी
aajtak.in
  • गाजियाबाद,
  • 09 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST
  • पुलिस ने दो शातिरों को दबोचा 
  • जरूरतमंदों को फंसाते थे जाल में
  • 1.95 लाख रुपये की नकदी बरामद 

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की जान का सौदा किया जा रहा था. उन्हें हॉस्पिटल में बेड देने के नाम पर शातिर अपने जाल में फंसाते थे. गाजियाबाद पुलिस और स्वाट टीम ने इस शातिर गैंग के मास्टरमाइंड सहित दो को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ के दौरान पूरे मामले का खुलासा हुआ. 

गाजियाबाद पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिरासत में आए आरोपियों का नाम 24 वर्षीय मयंक और 28 वर्षीय प्रदीप है. मयंक इस पूरे गेम का मास्टरमाइंड है. कोरोना महामारी के दौर में जहां हॉस्पिटल में बेड की कमी से लोग जूझ रहे हैं, तो वहीं आरोपी ऐसे लोगों को टारगेट करके अपने जाल में फंसाते थे. कोरोना मरीज के परिवारीजनों को भरोसा दिलाया जाता था, कि उनके पास हॉस्पिटल में बेड की व्यवस्था है. इसके बाद उनसे मोटी रकम वसूल की जाती थी. 

Advertisement

मरीज के परिजनों को फंसाते थे जाल में 
पुलिस ने बताया कि आरोपी मयंक ने इस धोखाधड़ी के पूरे मामले को स्वीकार करते हुए बताया है कि उन दो के अलावा इस मामले में तीन और भी साथी चिराग, गौतम वार्ष्णेय और अमित शामिल थे. मरीज के परिजनों को जाल में फंसाने के बाद आरोपी द्वारा चिराग और अमित को हॉस्पिटल के डॉक्टर के रूप में परिचय कराया जाता था, जो मरीज की स्थिति के बारे में जानकारी लेते थे. इसके बाद गौतम वार्ष्णेय द्वारा मरीज को हॉस्पिटल में बेड दिलाने से पहले एडवांस बैंक खाते में जमा करा लिया जाता था. ये बैंक खाते अस्पतालों के नाम पर फर्जी रूप से खुलवाए गए थे. मयंक द्वारा इस पूरे काम के लिए चिराग, अमित और गौतम वार्ष्णेय को 30 प्रतिशत कमीशन दिया जाता था. 

Advertisement

1.95 की नकदी बरामद 
दोनों आरोपियों को जीटी रोड कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मयंक और प्रदीप के पास से पुलिस ने 1.95 लाख रुपये भी बरामद किए हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement