Advertisement

ग्लोबल टीचर अवार्ड जीतने वाले रणजीत डिसले और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित

ग्लोबल टीचर पुरस्कार जीतने वाले प्राइमरी स्कूल टीचर रणजीत सिंह डिसले और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. रणजीत सिंह डिसले ने कुछ दिनों पहले ही एक मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 7 करोड़ रुपये का इनाम जीता है.

ग्लोबल टीचर पुरस्कार जीतने वाले प्राइमरी स्कूल टीचर रणजीत सिंह डिसले ग्लोबल टीचर पुरस्कार जीतने वाले प्राइमरी स्कूल टीचर रणजीत सिंह डिसले
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST
  • रणजीत सिंह डिसले में कोरोना के हल्के लक्षण
  • पत्नी के साथ डिसले अपने घर पर आइसोलेट

ग्लोबल टीचर पुरस्कार जीतने वाले प्राइमरी स्कूल टीचर रणजीत सिंह डिसले और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. महाराष्ट्र के सोलापुर जिला परिषद स्कूल के प्राइमरी टीचर रणजीत सिंह डिसले ने कुछ दिनों पहले ही एक मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 7 करोड़ रुपये का इनाम जीता है. पहली बार किसी भारतीय को दुनिया का सर्वश्रेठ टीचर होने का सम्मान मिला.

Advertisement

रणजीत सिंह डिसले ने बुधवार देर रात ट्वीटर पर लिखा, 'मैं और मेरी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हम चिकित्सीय सलाह का पालन कर रहे हैं और घर पर ही आराम कर रहे हैं. हमें हल्के लक्षण हैं. मेरे संपर्क में आए लोग आवश्यक सावधानी बरतें. आप सभी का धन्यवाद.'

पिछले हफ्ते प्रतिष्ठित ग्लोबल टीचर अवार्ड जीतने के बाद सोलापुर जिले के निवासी रणजीत सिंह डिसले ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी सहित कई प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की थी. डिसले के परिवार के सदस्य ने कहा कि वह कुछ दिन पहले अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, इसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया. 

खास बात है कि रणजीत सिंह डिसले के परिवार के अन्य सदस्यों में से किसी की भी कोरोनो रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई, जबकि डिसले और उनकी पत्नी में कोरोना के हल्के लक्षण मिले. दोनों को घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया है. उन्होंने सोमवार को राज्यपाल और सीएम उद्धव ठाकरे और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे से मंगलवार को मुंबई में मुलाकात की थी.

Advertisement

 इसे देखें: आजतक LIVE TV 

पिछले हफ्ते, भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने उनकी उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित करने के लिए रणजीत सिंह डिसले के घर का दौरा किया था. 2,000 से कम लोगों वाले गांव परितेवाड़ी के जेडपी प्राथमिक विद्यालय के टीचर रणजीत सिंह डिसले को लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ग्लोबल टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement