Advertisement

कोरोना: फूफा-जीजा सब सावधान, गुरुग्राम पुलिस अब शादी में पहुंचकर ही काटेगी चालान

गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. साइबर सिटी गुरुग्राम में बीते महीने भर में 18 हज़ार लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जबकि 70 से ज्यादा संक्रमित मरीजों की जान जा चुकी है.

गुरुग्राम में मास्क न पहनने वालों के खिलाफ एक्शन (फोटो- पीटीआई) गुरुग्राम में मास्क न पहनने वालों के खिलाफ एक्शन (फोटो- पीटीआई)
तनसीम हैदर
  • गुरुग्राम,
  • 24 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST
  • मास्क को लेकर पुलिस की सख्ती
  • शादी समारोह पर पुलिस की नजर
  • 24 घंटे में एक हजार लोगों के चालान

कोरोना संक्रमण के दौर में मास्क न पहनने वालों पर गुरुग्राम पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. शादी समारोह पर पुलिस की खास नजर है. गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त केके राव द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार पुलिस किसी भी शादी कार्यक्रम में पहुंच सकती है और मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगा सकती है. 

इधर मास्क न पहनने वालों पर पुलिस लगातार जुर्माना लगा रही है. पुलिस ने 24 घंटे में तकरीबन 1 हजार चालान काटे हैं. अनलॉक 1 के बाद से अभी तक मास्क न पहनने पर पुलिस 91 हज़ार 707 चालान काट चुकी है. पुलिस इन लोगों से 4 करोड़ से ज्यादा की जुर्माना राशि वसूल चुकी है.

Advertisement

बता दें कि गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. साइबर सिटी गुरुग्राम में बीते महीने भर में 18 हज़ार लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जबकि 70 से ज्यादा संक्रमित मरीजों की जान जा चुकी है.

देखें: आजतक LIVE TV

पुलिस का कहना है कि हर नागरिक का यह फर्ज बनता है कि वो न केवल खुद मास्क पहले बल्कि लोगों को भी मास्क और दो गज दूरी के लिए जागरूक करे.

गुरुग्राम जिले में महामारी का संक्रमण अब परिवारों को संक्रमित करने लगा है. यानी अगर परिवार कोई सदस्य थोड़ी भी लापरवाही करता है तो उसका खमियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement