
सेंट्रल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया. पुरी ने कहा कि पंजाब में ऑक्सीजन प्लांट के लिए पीएम केयर फंड के तहत कई फैसले लिए गए. ऑक्सीजन प्लांट के लिए 41 अस्पतालों की पहचान की गई है. पहले चरण में यहां जून के अंत तक 13 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित और चालू किए जाने हैं और बाकी अगस्त तक शुरू होंगे.
हरदीप सिंह पुरी ने आगे कहा कि आवश्यक दवाओं की आपूर्ति के मुद्दे पर भी पंजाब को रेमडिसिविर की आपूर्ति की गई है और आगे भी ये जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन की सप्लाई भी पर्याप्त मात्रा में की जा रही है.
एविएशन मिनिस्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पंजाब में पीएम केयर फंड से ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं. कुछ समय पहले हमने 13 ऑक्सीजन प्लांट दिए थे, कल हमने अतिरिक्त प्लांट की लिस्ट भेज दी है. 13 प्लांट में से अधिकांश 30 जून तक बन जायेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली लंगर सोसायटी ने भी 4 ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात कही है. इसके अलावा भी और देशों से ऑक्सीजन सिलिंडर आये हैं.
हरदीप सिंह पुरी ने आगे कहा कि पंजाब और असम की जनसंख्या लगभग बराबर है, जबकि यूपी की लगभग 20 करोड़ है. लेकिन यूपी और असम की तुलना में प्रतिलाख रेमडिसिविर सबसे ज्यादा पंजाब को दिए गए. उन्होंने बताया कि 4.29 लाख कोविशिल्ड 309 रुपये के हिसाब से पंजाब में खरीदी गई. जबकि प्राइवेट हॉस्पिटल को 1060 रुपये प्रति डोज पंजाब सरकार ने बेचा है.
पुरी ने कह कि केंद्र सरकार वैक्सीन बिना लाभ के राज्य को दे रही है जबकि राज्य ज्यादा कीमत पर बेच रही है. कुछ हॉस्पिटल में 3000 रुपये से भी ज्यादा में वैक्सीन का डोज लगाया जा रहा है. पंजाब के वित्तमंत्री ने कहा है कि इससे मेरा कुछ लेना देना नहीं है. उन्होंने दावा किया कि पंजाब सरकार के कुछ मंत्री वैक्सीन के फायदे को वैक्सीन फंड में डालने की बात कह रहे हैं.
एविएशन मिनिस्टर ने कहा कि 1984 दंगो के आरोपी को सज़ा मिली. करतारपुर कॉरिडोर पर काम हुआ. लंगर को जीएसटी से मुक्त किया गया. पिछले वर्ष जब कृषि कानून बना तो एमएसपी खत्म और मंडी खत्म होने जैसी बातें कही गई, लेकिन अनाज की एमएसपी के माध्यम से पिछले साल से अधिक खरीदी गई.