
कोरोना ने चीन में कोहराम मचा रखा है. लगातार चीन से डराने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. ना दवाईयां मिल रही हैं और ना ही बेड. अंतिम संस्कार के लिए भी लंबी कतारे देखने को मिल रही है. दुनिया भर के एक्सपर्ट चीन को लेकर बड़े डराने वाले दावे कर रहे हैं. लंदन की ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस कंपनी एयरफिनिटी का दावा है कि चीन में रोजाना 10 लाख कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. साथ ही 24 घंटे में 5 हजार मौतें हो रही हैं. इसको लेकर अब दुनिया भर की टेंशन बढ़ गई है. इस कड़ी में भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने सभी राज्यों से अलर्ट रहने को कहा है.
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर आने वाले दिनों में त्योहारों के मद्देनजर खास ध्यान देने की अपील की है. इसके साथ ही टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और ट्रेसिंग पर जोर देने की भी सलाह दी गई है. राज्यों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सभी लोग प्रिकॉशन यानी बूस्टर डोज लें. लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी कहा है.
पहले से ही स्वास्थ्य मंत्रालय से लेकर दुनिया और देश के मे़डिकल एक्सपर्ट एक ही बात कहते रहे हैं कि वैक्सीन की दो डोज के बाद बूस्टर डोज लगवाइए. 22 दिसंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक भारत में वैक्सीन की पहली डोज के 220 करोड़ से ज्यादा शॉट्स दिए जा चुके हैं. वैक्सीन की दूसरी डोज के भी 103 करोड़ शॉट्स दिए गए हैं. इसका मतलब है कि भारत में एक बहुत बड़ी आबादी ने वैक्सीन की दो डोज तो लगवा ली. लेकिन जब ओमिक्रॉन वैरिएंट आने के बाद बूस्टर डोज की जरूरत बताई गई तो पिछले 10-11 महीने में 22 करोड़ लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई.
ऐसे में अगर आपने अभी तक भी बूस्टर डोज नहीं लगवाई है तो आप अब भी इसको आसानी से बुक करके लगवा सकते हैं. यह भी जान लें कि आपको बूस्टर डोज उसी कंपनी की लगेगी, जिसकी दो डोज आप पहले ले चुके हैं. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप घर बैठे बूस्टर डोज बुक कर सकते हैं.
-आप अपने बूस्टर वैक्सीन अपॉइंटमेंट को CoWIN वेबसाइट या आरोग्य सेतु ऐप के जरिए ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.
-CoWIN से वैक्सीनेशन बुक करने के लिए किसी भी वेब ब्राउजर पर ऑफिशियल पोर्टल ओपन करें.
-अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉग इन करें. आपको वही मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जो वैक्सीन की पहली दो डोज लेते समय रजिस्टर्ड किया गया था.
-आप CoWIN वेबसाइट पर अपनी पिछली सभी डोज का वैक्सीन सर्टिफिकेशन भी यहां से हासिल कर सकते हैं. आप भविष्य में इस्तेमाल के लिए वैक्सीन सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं.
-अब बूस्टर डोज बुक करने के लिए पहले जांच लें कि क्या आप उसके लिए पात्र हैं, क्योंकि दूसरी डूज के 9 महीने बाद ही बूस्टर शॉट ले सकते हैं. आपको CoWIN पोर्टल पर अपनी डोज के बारे में भी सूचित किया जाएगा.
-यदि आप बूस्टर शॉट के लिए योग्य हैं, तो नोटिफिकेशन के आगे उपलब्ध शेड्यूल विकल्प पर क्लिक करें.
-उपलब्ध टीकाकरण केंद्रों को खोजने के लिए पिनकोड या जिले का नाम दर्ज करें.
-अब उपलब्ध टीकाकरण केंद्र की जांच करें और तिथि और समय का चयन करते हुए अपॉइंटमेंट बुक करें.
-अगर आप निजी केंद्रों से अपॉइंटमेंट बुक कर रहे हैं तो आपको डोज के लिए भुगतान करना होगा. वहीं सरकारी केंद्रों पर ये फ्री में लगाई जा रही है.