Advertisement

UP: रिसर्च में पाए गए कोरोना के 7 वैरिएंट, वैज्ञानिकों ने बताई दूसरी लहर के घातक होने की वजह

वाराणसी और आसपास से लिए नमूनों की जांच के बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय और सीएसआईआर-सेलुलर और आणविक जीवविज्ञान केंद्र (सीसीएमबी), हैदराबाद के वैज्ञानिकों ने अपने रिसर्च में पाया कि वाराणसी क्षेत्र में कम से कम कोरोना वायरस सात वैरिएंट्स उपस्थित थे.

IMS-BHU and CCBM Hyderabad found 7 variants of corona in research (प्रतीकात्मक फोटो) IMS-BHU and CCBM Hyderabad found 7 variants of corona in research (प्रतीकात्मक फोटो)
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 05 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST
  • IMS-BHU और CCBM हैदराबाद ने रिसर्च में पाया कोरोना के 7 वेरिएंट
  • डेल्टा स्ट्रेन की वजह से मची थी वाराणसी में तबाही

कोरोना संक्रमण की घटती रफ्तार के बीच अब इससे जुड़े हुए रिसर्च भी सामने आने लगे हैं कि आखिर क्यों दूसरी लहर इतनी ज्यादा जानलेवा और घातक थी? वाराणसी और आसपास से लिए नमूनों की जांच के बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय और सीएसआईआर-सेलुलर और आणविक जीवविज्ञान केंद्र (सीसीएमबी), हैदराबाद के वैज्ञानिकों ने अपने रिसर्च में पाया कि वाराणसी क्षेत्र में कम से कम कोरोना वायरस सात वैरिएंट्स उपस्थित थे, जिसमें कोरोना वायरस के सबसे घातक वैरिएंट ऑफ कंसर्न जिसे डेल्टा वैरीएंट भी कहते हैं, उसकी वजह से वाराणसी में कोरोना की रफ्तार इतनी तेज थी.

Advertisement

इस बारे में और ज्यादा जानकारी बीएचयू में एमआरयू लैब की प्रमुख प्रोफेसर रोयना सिंह ने बताया कि अचानक जैसे ही कोरोना की दूसरी लहर आई तो हम लोगों ने संक्रमण दर और ट्रांसबिलिटी रेट बढ़ता देखा. इस पर शक हुआ कि क्या वायरस म्यूटेट कर लिया होगा? जिसके बाद रिसर्च करने पर यह नतीजा निकला कि जो सैंपल जांच के लिए सीसीएमबी हैदराबाद भेजे गए थे, उसमें 36% वेरिएंट ऑफ कंसर्न जिसे डेल्टा स्ट्रेन भी कहते हैं पाया गया.

इसमें बी11.617 स्ट्रेन निकला. प्रोफेसर रोयना सिंह ने आगे बताया कि बीएचयू के उनके लैब में 957000 नमूनों की जांच लगभग 1 साल में हो चुकी है. जिसमें 10000 से ऊपर पॉजिटिव केस निकल कर सामने आए हैं. हमारी लगभग 40 से 50 लोगों की टीम है जिसने कलेक्शन से लेकर अन्य काम लैब से संबंधित होते हैं.

Advertisement

जहां तक थर्डवेव और फोर्थ वेब की बात है तो हम लोगों ने ऐसा पाया है कि वायरस म्यूटेट करके फिर आते हैं. इसलिए हम लोग भी पूरी तरह से तैयार हैं. हमारी लैब और लोग सभी तैयार हैं. उन्होंने कहा कि बचाव के लिए सिर्फ यही है कि कोविड गाइडलाइंस का नियमित रूप से पालन किया जाए.

और पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement