Advertisement

महाराष्ट्र में फिर पैर पसार रहा कोरोना, एक्सपर्ट बोले- मास्क पहनना शुरू करें, सोशल डिस्टेंसिंग भी जरूरी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कई राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि वे अपने राज्य में सभी इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और कोरोना के मामलों की निगरानी करें ताकि संक्रमण के प्रसार को प्रभावी ढंग से ट्रैक किया जा सके. जिन राज्यों को पत्र भेजा गया है, उनमें तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र शामिल हैं.

देश में शुक्रवार को 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आए (फाइल फोटो) देश में शुक्रवार को 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आए (फाइल फोटो)
पंकज उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 03 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST
  • महाराष्ट्र में एक दिन में 1134 केस आए, तीन की मौत
  • डेढ़ महीने में ही सात गुना हो गए ऐक्टिव केस

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में फिर तेजी देखने को मिल रही है. प्रदेश में शुक्रवार को 1134 नए मामले सामने आए. इसके अलावा तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई. एक दिन पहले 1045 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. महाराष्ट्र में ऐक्टिव केसों की संख्या डेढ़ महीने में ही सात गुना हो गई है.

सीएम उद्धव ठाकरे ने 2 जून को हुई राज्य कोविड टास्क फोर्स की बैठक में कह दिया है कि लोगों को अगर प्रतिबंधों से बचना है तो उन्हें मास्क पहनना शुरू कर देना चाहिए. इस दौरान उन्होंने सामाजिक दूरी बनाए रखने, टीकाकरण को बढ़ाने की बात भी कही.

Advertisement

इसी के साथ ही यह सवाल उठने लगा है कि क्या लोगों को फिर से फेस मास्क पहनना शुरू कर देना चाहिए. विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने का इंतजार करने के बजाए खुद ही पहल करते हुए एहतियात बरतना शुरू कर देना चाहिए. 

...नहीं तो नया वैरिएंट भी पनप सकता है 

एसएल रहेजा अस्पताल के सलाहकार और क्रिटिकल केयर के प्रमुख डॉ. संजीत शशिधरन का कहना है कि बुजुर्गों और कॉमरेडिडिटी वाले युवाओं को मास्क पहनना शुरू कर देना चाहिए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मुंबई जैसी आबादी वाली जगह में मास्क पहनना बहुत जरूरी है नहीं तो लोगों में आसानी से वायरस फैल सकता है. इतना ही नहीं यह नए वायरल वैरिएंट को भी जन्म दे सकता है.

मास्क के लिए सरकारी सलाह की जरूरत नहीं

Advertisement

फोर्टिस अस्पताल के संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. अनीता मैथ्यू का कहना है,"मास्क पहनना शुरू करने के लिए हमें किसी सरकारी सलाह की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सबसे अच्छा है कि जब हम बाहर निकलें तो मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें ताकि उनके संक्रमित होने की आशंकाएं कम हों. उन्होंने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और हाथ धोते रहें.

देश में एक दिन में 4 हजार मामले आए

देश में 3 जून को 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आए, जोकि गुरुवार की अपेक्षा 8.9 फीसदी ज्यादा हैं. इनमें से अकेले केरल में 33.9 फीसदी केस हैं. यहां 1,370 नए केस मिले हैं. वहीं दिल्ली में अकेले 345 नए मामले मिले हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, केरल के 11 जिले, तमिलनाडु के 2 जिले, महाराष्ट्र के 6 जिले, कर्नाटक के एक जिले और तेलंगाना में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement