Advertisement

Corona vaccine: कोरोना से फाइट में कवच बन गई वैक्सीन, आज वैक्सीनेशन ड्राइव के एक साल पूरे

भारत ने 7 जनवरी को वैक्सीनेशन ने 150 करोड़ का आंकड़ा छुआ था. भारत ने पिछले साल 21 अक्टूबर को 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा हासिल किया था. इससे पहले 7 अगस्त 2021 को देश में वैक्सीनेशन ने 50 करोड़ का आंकड़ा छुआ था.

भारत ने पिछले साल 21 अक्टूबर को 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा हासिल किया था. -फाइल फोटो भारत ने पिछले साल 21 अक्टूबर को 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा हासिल किया था. -फाइल फोटो
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST
  • 7 जनवरी 2022 को 150 करोड़ वैक्सीन डोज लगा था
  • 7 अगस्त 2021 को 50 करोड़ पहुंचा था वैक्सीनेशन
  • 21 अक्टूबर 2021 को 100 करोड़ का आंकड़ा छुआ था

देश में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव का रविवार को एक साल पूरा हो गया. अब तक देश में 156 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है. इनमें 76 करोड़ से अधिक महिलाओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसके अलावा 65 करोड़ से ज्यादा ऐसे लाभार्थी पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं. ग्रामीण इलाकों में कोविड टीकाकरण केंद्रों में 99 करोड़ डोज दी गई. इसके अलावा 3 लाख 69 हजार से ज्यादा वैक्सीन की डोज ट्रांसजेंडर्स को लगाई गई. 

Advertisement

अब तक 67 लाख से ज्यादा ऐसे लोगों को वैक्सीन लगाई गई है जिनके पास पहचान पत्र नहीं था. जेल में अब तक 6 लाख से ज्यादा कैदियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं आदिवासी जिलों में 11 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. वहीं नियर टू होम कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स के दौरान 40 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दी गई. 

15 से 17 साल के 3 करोड़ बच्चों को पहली डोज लगाई

15 से 17 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद पहले 10 दिनों के अंदर 3 करोड़ से अधिक बच्चों को पहली डोज लगाई गई. अब तक 15 से 17 साल के 3.31 करोड़ बच्चों को पहली डोज लगाई जा चुकी है.  

शुरुआत में थोड़ा धीमा रहने के बाद भारत में टीकाकरण अभियान ने अगस्त 2021 में गति पकड़ी थी. अभियान के लिए सितंबर का महीना सबसे अच्छा रहा था, जिसमें करीब 24 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. 1 दिसंबर से रोजाना औसतन 68 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. पिछले साल 25 करोड़ वैक्सीन 36 दिनों के रिकॉर्ड समय में लगाए गए थे.

Advertisement

21 अक्टूबर को हासिल किया था 100 करोड़ का आंकड़ा

भारत ने पिछले साल 21 अक्टूबर को 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा हासिल किया था. इससे पहले 7 अगस्त 2021 को देश में वैक्सीनेशन ने 50 करोड़ का आंकड़ा छुआ था. यानी करीब 80 दिनों में देश में 50 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाया गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement