Advertisement

Corona virus: डराने वाला है कोरोना से मौत का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में 1192 ने तोड़ा दम

भारत में कोरोना से मौत के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना से देश में पिछले 24 घंटे में 1192 लोगों की मौत हुई. इससे पहले सोमवार को 959 तो रविवार को 893 और शनिवार को 871 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा था. 

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1192 लोगों की हुई मौत (फोटो- पीटीआई) भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1192 लोगों की हुई मौत (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST
  • भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.67 लाख केस मिले
  • देश में पिछले 24 घंटे में 2,54,076 मरीज हुए ठीक

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख से कम केस सामने आए हैं. यहां सोमवार को 1,67,059 नए मामले सामने आए. वहीं, इस दौरान 1192 लोगों ने दम तोड़ दिया. 

भारत में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. लेकिन चिंता की बात ये है कि लगातार चौथे दिन मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है. देश में सोमवार को 959 लोगों की मौत हुई थी तो रविवार को 893, शनिवार को 871 मरीजों ने दम तोड़ा था. 

Advertisement

वहीं केसों की बात करें, तो मंगलवार को 1.67 लाख केस, सोमवार को 2.09 लाख केस सामने आए. इससे पहले रविवार को 2,34,281 नए मामले सामने आए थे. वहीं, शनिवार को कोरोना के 235532 केस दर्ज किए गए थे. भारत में सोमवार की तुलना में कोरोना के 20.4% केस कम हुए हैं. अब तक देश में कोरोना के 4,14,69,499 केस सामने आ चुके हैं. 


क्या है राज्यों की स्थिति?

भारत में 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें, केरल में सबसे ज्यादा 42,154 केस सामने आए. वहीं, कर्नाटक में 24,172, तमिलनाडु में 19,280, महाराष्ट्र में 15,140 केस और मध्यप्रदेश में 8,062 केस सामने आए. इन 5 राज्यों में कुल देश में मिले केसों के 65.13% केस सामने आए. वहीं, केरल में अकेले 25.23% केस सामने आए. 

एक्टिव केस हुए कम

भारत में रिकवरी रेट 94.6% हो गया है. पिछले 24 घंटे में देश में 2,54,076 मरीज ठीक हुए. अब तक 3,92,30,198 ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस 17,43,059 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में एक्टिव केस 88,209 कम हुए हैं. देश में अब तक 1,66,68,48,204  वैक्सीन की डोज लग चुकी है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement