Advertisement

देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 3,26,098 नए मामले, दिल्ली में राहत, ये राज्य टॉप पर  

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में पिछले कुछ दिनों से नए केसों की संख्या घटती-बढ़ती नजर आ रही है. ऐसे में पिछले 24 घंटों में आए संक्रमण के नए मामले ​बीते दिन की अपेक्षा कम है, कोरोना संक्रमण की वजह से हुई मौतों की संख्या में भी मामूली कमी आई है.

देश में 24 घंटे में आए कोरोना संक्रमण के 326098 नए केस देश में 24 घंटे में आए कोरोना संक्रमण के 326098 नए केस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST
  • कर्नाटक में 24 घंटे में 41779 नए मामले 
  • दिल्ली में नए केसों की संख्या 10 हजार से नीचे 
  • पिछले 24 घंटे में 3890 लोगों ने गंवाई जानी 

देश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 3,26,098 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में संक्रमण की वजह से 3890 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. ये आंकड़ा बीते दिन से मामूली रूप से कम हुआ है. संक्रमण के मामलों में देश में कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश टॉप फाइव में शामिल हैं. अकेले कर्नाटक की बात करें, तो कुल केसों में से नए केस 12.81% यहां से हैं. 

Advertisement

कर्नाटक में सर्वाधिक नए मामले 
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 41 हजार 779 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 39923 कोरोना संक्रमण के नए मामले देखने को मिले. केरल में नए केसों की संख्या 34 हजार 694, तमिलनाडु में 31 हजार 892 और आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 22 हजार 18 नए मामले सामने आए हैं. इन पांच राज्यों की बात करें, तो 52.22% नए केस यहां से आ रहे हैं. अकेले कर्नाटक से 12.81% कोरोना संक्रमण के नए मामले आए हैं. 

महाराष्ट्र में सर्वाधिक मौत 
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से 3890 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 695 लोगों की मौत हुई है. कर्नाटक में 373 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से जानें गईं हैं. ये आंकड़ा बीते दिन से कुछ कम हुआ है. बी​​ते दिन 24 घंटे में 343144 नए केस सामने आए थे. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 42 हजार 582 केस मिले थे. केरल में 39955, कर्नाटक में 35297, तमिलनाडु में 30621 और आंध्र प्रदेश में 22399 नए मामले सामने आए थे. मौतों की संख्या भी 4000 रही थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट पर 11 बजे पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग, वैक्सीनेशन पर भी चर्चा संभव


महाराष्ट्र में राहत, कर्नाटक में आफत 
दो दिन के आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो महाराष्ट्र के लिए राहत की खबर है, तो कर्नाटक में तेजी के साथ केस बढ़े हैं. महाराष्ट्र 42 हजार 582 केसों के साथ  नंबर वन पर था, अब कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 40 हजार का आंकड़ा पार करते हुए कुल 41 हजार 779 नए केस सामने आए हैं.  


राजधानी दिल्ली में राहत
राजधानी दिल्ली से राहत की खबर है. यहां हालातों में तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है. नए केसों की संख्या अब 10 हजार से नीचे आ गई है. पूरे देश की बात करें, तो राहत की खबर ये भी है कि एक्टिव केसों की संख्या में भी बड़ी कमी आई है. दो दिन के अंदर 31 हजार लोग सही हुए हैं. इसके साथ ही देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 36,73,802 रह गई है. जो इससे पूर्व 37,04,893 थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement