Advertisement

सचिन, यूसुफ और बद्रीनाथ के बाद इरफान पठान निकले कोरोना पॉजिटिव

बड़े भाई यूसुफ पठान के बाद अब इरफान पठान भी कोरोना पॉजेटिव पाए गए हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है. इरफान चौथे भारतीय क्रिकेटर हैं, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

यूसुफ के बाद इरफान पठान को हुआ कोरोना यूसुफ के बाद इरफान पठान को हुआ कोरोना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST
  • इरफान ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
  • बिना किसी लक्षण के कराया कोविड टेस्ट 
  • इरफान खान ने खुद को घर में ही क्वारंटीन किया

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है. देश में कोरोना महामारी फैलने के बाद से सक्रिय आंकड़े में तेजी देखी जा रही है. संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. क्या आम क्या खास कोरोना की चपेट में आने से कोई नहीं बच रहा है. खिलाड़ी भी इस महामारी से नहीं बच पा रहे हैं. बड़े भाई यूसुफ पठान के बाद अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाद रहे इरफान पठान भी कोरोना पॉजेटिव पाए गए हैं.

Advertisement

इरफान पठान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उन्होंने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. इरफान चौथे भारतीय क्रिकेटर हैं, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

इरफान पठान ने अपने ट्विटर पर लिखा कि बिना किसी लक्षण के मैं कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया हूं. मैंने खुद को आइसोलेट करते हुए घर में ही क्वारंटीन कर लिया है. पिछले कुछ समय में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे आग्रह करता हूं कि वह अपना कोरोना टेस्ट कराएं. सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं. 

सचिन तेंदुलकर, एस बद्रीनाथ और यूसुफ पठान कोविड पॉजिटिव

इससे पहले पहले भारतीय बल्लेबाज एस बद्रीनाथ ने रविवार को कहा था कि वो कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं और इस समय होम क्वारंटीन में हैं. वह 'रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट' में संक्रमित होने वाले तीसरे पूर्व भारतीय क्रिकेटर बन गए थे. उनसे पहले शनिवार को सचिन तेंदुलकर और पूर्व भारतीय ऑल राउंडर यूसुफ पठान भी कोविड-19 पॉजिटिव आये थे.

Advertisement
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 29, 2021

कई खिलाड़ियों के साथ शेयर किया था ड्रेसिंग रूम

बता दें, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेली गई थी. इस दौरान 16 मार्च को ड्रेसिंग रूम में इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़यों के साथ कप्तान सचिन तेंदुलकर ने केक काटा था. सचिन ने इसी दिन क्रिकेट करियर में 100 शतक पूरे किए थे. इरफान पठान, युवराज, यूसुफ, मोहम्मद कैफ और प्रज्ञान ओझा समेत दूसरे खिलाड़ियों ने इसी की खुशी मनाई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement