Advertisement

दुनिया का पहला देश बनेगा इजरायल, 27 दिसंबर से लोगों को लगेगा कोविड-19 का टीका

इजरायली प्रधानमंत्री ने एक प्रेस कॉफ्रेन्स में कहा कि 27 दिसंबर को सार्वजनिक तौर पर कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा.

इजरायली प्रधानमंत्री ने कोरोना टीकाकरण की घोषणा की (फाइल फोटो) इजरायली प्रधानमंत्री ने कोरोना टीकाकरण की घोषणा की (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • अबू धाबी,
  • 10 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST
  • इजरायल में 27 दिसंबर से शुरू होगा टीकाकरण
  • कोरोना के खिलाफ टीकाकरण वाला पहला देश
  • टीकाकरण के बाद घूम सकेंगे लोग

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की है कि उनके देश में 27 दिसंबर से कोविड 19 का टीकाकरण शुरू होगा. अगर ऐसा हुआ तो इजरायल अपने नागरिकों को टीका लगवाने वाला पहला देश होगा. बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात पहुंचने के बाद इस बात की घोषणा की है. दरअसल इजरायल को फाइजर के कोरोनावायरस वैक्सीन का पहला बैच मिला है.

Advertisement

इजरायली प्रधानमंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा कि 27 दिसंबर को सार्वजनिक तौर पर कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा. एक दिन में 60,000 लोगों को टीका लगाने की योजना है. उन्होंने कहा कि देश की कुल आबादी 9 मिलियन यानी कि 90,00000 लाख है. ऐसे में प्रतिदिन के हिसाब से 60,000 की संख्या अच्छी संख्या है. 

नेतन्याहू ने कहा कि वैसे लोग जिन्हें टीका लगा दिया जाएगा, उन्हें एक स्पेशल कार्ड प्रदान किया जाएगा या फिर उनके मोबाइल पर एक फ्री एप्लिकेशन दिया जाएगा. इसके बाद वो शहर में कहीं भी आजादी के साथ घूम सकेंगे. टीकाकरण के बाद देश की अर्थव्यवस्था एक बार फिर से खुल सकेगी, इसलिए सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.  

देखें: आजतक LIVE TV  

इससे पहले इजरायली प्रधानमंत्री ने फाइजर कोरोना वैक्सीन के पहली खेप आने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह इजराइल के लिए एक महान उत्सव का दिन है. आने वाले दिनों में कई हजार वैक्सीन और आनी हैं. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमलोग कोरोना वायरस को खत्म करने की शुरुआत करने जा रहे हैं. बता दें, इजरायल में अब तक 3,50000 कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 2,900 लोगों की मौत हो चुकी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement