Advertisement

मुंबई: कोरोना वैक्सीन का ट्रायल जारी, KEM अस्पताल ने की दूसरे-तीसरे चरण की शुरुआत

केईएम ने ट्रायल के लिए वॉलंटियर्स की स्क्रीनिंग भी शुरू कर दी है. 100 वॉलंटियर्स पर चिकित्सा सुविधा का परीक्षण किया जाएगा. इसके अलावा नायर अस्पताल को भी वैक्सीन के ट्रायल के लिए भी मंजूरी मिल गई है.

देश और दुनिया में कोरोना वायरस का कहर (सांकेतिक तस्वीर) देश और दुनिया में कोरोना वायरस का कहर (सांकेतिक तस्वीर)
तनुश्री पांडे
  • मुंबई,
  • 23 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST
  • देश में कोरोना वायरस का कहर
  • कोरोना वैक्सीन को लेकर ट्रायल
  • केईएम अस्पताल में भी ट्रायल

देश और दुनिया में कोरोना वायरस का कहर देखा जा रहा है. ऐसे में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए वैक्सीन की खोज भी जोरों से की जा रही है. इस बीच महाराष्ट्र में मुंबई के केईएम अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण की शुरुआत कर दी गई है.

मुंबई में केईएम अस्पताल ने कोविड-19 के लिए ऑक्सफोर्ड कोविशिल्ड वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण की शुरुआत की है. केईएम को वैक्सीन परीक्षण करने के लिए महाराष्ट्र आचार समिति की मंजूरी मिल गई थी. जिसके बाद वैक्सीन ट्रायल के दूसर और तीसरे तरण की शुरुआत की गई है.

Advertisement

वहीं केईएम ने ट्रायल के लिए वॉलंटियर्स की स्क्रीनिंग भी शुरू कर दी है. 100 स्वयंसेवकों पर चिकित्सा सुविधा का परीक्षण किया जाएगा. इसके अलावा नायर अस्पताल को भी वैक्सीन के ट्रायल के लिए भी मंजूरी मिल गई है. केईएम और नायर अस्पताल दोनों ही 200 से अधिक वॉलंटियर्स पर सामूहिक रूप से कोरोना वैक्सीन का ट्रायल करेंगे.

वहीं मुंबई में फिलहाल बारिश का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है. केईएम अस्पताल का कहना है कि अभी भारी बारिश के हालात हैं. बारिश कम होते ही ट्रायल तेजी से शुरू किया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement