Advertisement

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में कहां-कहां हैं आइसोलेशन सेंटर? जानिये

4 जनवरी को सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में 8593 मरीज़ होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं, जबकि कोविड केयर सेंटर में 324 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती हैं और 4223 बेड्स खाली हैं.

मरीजों के लिए बनाया गया आइसोलेशन सेंटर.   (फोटो: आजतक) मरीजों के लिए बनाया गया आइसोलेशन सेंटर. (फोटो: आजतक)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST
  • कम लक्षण और ऑक्सीजन की ज़रूरत वाले मरीज़ों का हो रहा ट्रीटमेंट
  • स्वास्थ्य मंत्री बोले: घरों तक पहुंचाई जा रहीं ऑक्सीमीटर और दवाइयां

देश की राजधानी में कोरोना मरीज़ों (corona patients) की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है. दिल्ली में नए ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) की दस्तक के बाद ज्यादातर कोरोना मरीज़ होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं. वहीं, दिल्ली सरकार ने तमाम जिलों में कोरोना मरीज़ों के ट्रीटमेंट के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाए हैं, जहां कम लक्षण और ऑक्सीजन की ज़रूरत वाले मरीज़ों का ट्रीटमेंट किया जा रहा है.

Advertisement

सेंट्रल दिल्ली में शहनाई बैंक्वेट हॉल में 100 बेड्स का आइसोलेशन सेंटर पहले से तैयार है. फ़िलहाल यहां एक भी मरीज़ भर्ती नहीं है. इसके अलावा बुराड़ी के मैदान में 750 बेड्स का अस्पताल तैयार है.

नई दिल्ली में Aloft, Novotel, और IBIS होटल में 100 बेड्स का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. वहीं, रेड फॉक्स होटल में 150 बेड्स का आइसोलेशन सेंटर है, जिसमें 57 कोरोना मरीज़ों का इलाज चल रहा है. वहीं नॉर्थ दिल्ली के सावन कृपाल रूहानी मिशन में 1000 बेड्स का आइसोलेशन सेंटर तैयार है.

साउथ दिल्ली के तेरापंथ भवन छतरपुर में 100 बेड्स का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है, यहां 45 मरीज़ इलाजरत हैं. वहीं सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में 1000 बेड्स की व्यवस्था है, यहां फ़िलहाल एक भी मरीज़ भर्ती नहीं है.

होटल में बनाया गया आइसोलेशन सेंटर

Advertisement

शाहदरा जिले में OYO होटल में आइसोलेशन सेंटर तैयार किए गए हैं. दिलशाद गार्डन, आनंद विहार, कृष्णा नगर, कर विश्वास नगर के अलग अलग होटल में 125 बेड्स की व्यवस्था है.

इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 100 बेड्स का आइसोलेशन सेंटर है. पूर्वी दिल्ली के CWG विलेज में करीब 500 बेड्स का आइसोलेशन सेंटर तैयार है, यहां फ़िलहाल 70 कोरोना मरीज़ों का इलाज चल रहा है.

दिल्ली में होम आइसोलेशन में हैं 8593 मरीज़

आपको बता दें कि आइसोलेशन सेंटर की जानकारी मंगलवार को हुई DDMA बैठक में शेयर की गई है. वहीं, 4 जनवरी को सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में 8593 मरीज़ होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं, जबकि कोविड केयर सेंटर में 324 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती हैं और 4223 बेड्स खाली हैं.

हालांकि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पहले की तुलना में नए कोरोना मरीजों में लक्षण बहुत कम हैं. बहुत ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. मरीजों की संख्या तो बढ़ रही है, लेकिन अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या कम है. पहले, कुल मामलों का करीब 15 परसेंट हॉस्पिटल एडमिशन था, जो अब केवल 3 परसेंट के आसपास है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री बोले: कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें

Advertisement

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि 'कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, हल्की खांसी जुकाम पर अस्पताल की तरफ न दौड़ें. अगर किसी को भी होम आइसोलेशन की जरूरत है तो उसकी व्यवस्था की जाएगी. जो भी मरीज होम आइसोलेशन में हैं, उनके घरों तक ऑक्सीमीटर और दवाइयां पहुंचाई जा रही हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से फोन कॉल करके उनका हालचाल पता किया जाता है.

इमरजेंसी के लिए बेड्स से जोड़ी गई है ऑक्सीजन

आपको बता दें कि कई आइसोलेशन सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं. आइसोलेशन सेंटर में मौजूद बेड्स से ऑक्सीजन पाइपलाइन को कनेक्ट किया गया है. इमरजेंसी हालात के लिए बेड पर ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की गई है. सभी आइसोलेशन सेंटर को नजदीकी सरकारी अस्पताल के साथ जोड़ा गया है, ताकि मरीज़ की तबीयत गंभीर होने पर तुरंत अस्पताल में भर्ती किया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement