Advertisement

बंगालः कोरोना होने पर CM ममता बनर्जी को गले लगाने की धमकी देने वाले BJP नेता संक्रमित

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गले लगाने की बात कहने वाले भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव अनुपम हाजरा कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

बीजेपी नेता अनुपम हाजरा कोरोना पॉजिटिव (फोटो-ट्विटर) बीजेपी नेता अनुपम हाजरा कोरोना पॉजिटिव (फोटो-ट्विटर)
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 02 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST
  • पिछले साल ही भारतीय जनता पार्टी में हुए थे शामिल
  • अनुपम ने ममता बनर्जी को गले लगाने की दी थी धमकी
  • सिलीगुड़ी में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने दर्ज कराई शिकायत

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गले लगाने की बात कहने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव अनुपम हाजरा कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. 

पिछले साल तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले अनुपम हाजरा ने शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर अपनी मेडिकल स्थिति की घोषणा की.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के नेता अनुपम हाजरा ने पिछले हफ्ते दक्षिण 24 परगना में मीडिया से बात करते हुए कहा था, 'हमारी पार्टी के कैडर कोरोना से भी बड़े दुश्मन ममता बनर्जी से लड़ रहे हैं. जब से हमने महसूस किया कि हम बिना मास्क के ही उनसे लड़ सकते हैं, हम कोरोना को लेकर चिंतित नहीं हैं. स्थिति को देखते हुए, मैंने फैसला किया कि अगर मैं कभी कोरोना पॉजिटिव निकला तो मैं सबसे पहले जाऊंगा और ममता बनर्जी को गले लगाऊंगा.'

बोलपुर के पूर्व टीएमसी सांसद ने कहा, 'जिस तरह से उन्होंने कोरोना पीड़ितों के शवों को निपटाया, लोग ऐसा व्यवहार मरी हुई बिल्लियों और कुत्तों के साथ भी नहीं करते. उन्हें केरोसिन से जलाया गया. पिता को आखिरी बार अपने बेटे का चेहरा तक देखने की अनुमति नहीं दी गई. भाई का शव लेने के लिए उसके परिवार को कई दिनों का इंतजार करना पड़ा. जिस तरह से उन्होंने लोगों को रुलाया, मैं उन्हें वापस दे दूंगा.'

Advertisement

बीजेपी नेता और बोलपुर के पूर्व सांसद की इस टिप्पणी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से सिलीगुड़ी में पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement