Advertisement

Corona Help Live: कहां मिल सकती है ऑक्‍सीजन जैसी मेडिकल सहायता, यहां हैं अपडेट्स

कमजोर पड़ते सरकारी तंत्र को देखते हुए लोग खुद ही एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर हर दिन ऐसे पोस्‍ट आ रहे हैं जो कोरोना मरीजों को ऑक्‍सीजन, रेमडेसिवयर, प्‍लाज्‍़मा या दूसरी जरूरी चीज़ों का इंतजाम करा रहे हैं.

Covid19 Help Live: Covid19 Help Live:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 21 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

Corona Help Live: कोरोना संक्रमण का आंकड़ा आज देश में 3 लाख मरीज प्रतिदिन के करीब पहुंच चुका है. ऐसे में जरूरी मेडिकल सेवाओं की कमी होती जा रही है. इस महामारी से निपटने के जरूरी हथियार जैसे रेमडेसिवयर, प्‍लाज्‍़मा और ऑक्‍सीजन की कमी के चलते मरीजों को बड़ी समस्‍या उठानी पड़ रही हैं. कमजोर पड़ते सरकारी तंत्र को देखते हुए लोग खुद ही एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर हर दिन ऐसे पोस्‍ट आ रहे हैं जो कोरोना मरीजों को ऑक्‍सीजन, रेमडेसिवयर, प्‍लाज्‍़मा या दूसरी जरूरी चीज़ों का इंतजाम करा रहे हैं. AajTak ऐसे पोस्‍ट्स को एक जगह पर लेकर आ रहा है ताकि हर जरूरतमंद तक जरूरी सहायता पहुंच सके.

Advertisement

दिल्‍ली और कोटा के लिए हेल्‍पलाइन नंबर

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने दिल्ली और कोटा में Covid हेल्पलाइन शुरू की है जिसके ज़रिए बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को मदद पहुंचाई जा रही है. गुरूवार को लोकसभा अध्यक्ष ने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के लोगों की सहायता के लिए वीडियो सन्देश जारी कर हेल्पलाइन की शुरुआत की थी. 24 घंटे की Covid हेल्पलाइन लोगों के लिए बेहद मददगार साबित हो रही है. हेल्पलाइन पर सैंकड़ों  की संख्या में शिकायतें दर्ज की जा रही है और उनका निवारण भी किया जा रहा है. 
ये हैं हेल्पलाइन नंबर 
कोटा- 0744 -2505555 , 9414037200 
दिल्ली - 011-23014011

 

हरियाणा में यहां पा सकते हैं जरूरी मदद

हरियाणा में यहां भी मिल सकती है सहायता

 

नोएडा-गाजियाबाद में यहां मिल सकती है सहायता

 

महाराष्‍ट्र में यहां पा सकते हैं मदद

Advertisement

 

बेंगलुरु में यहां पा सकते हैं मदद

10,497 cases just in Bangalore today.

The speed and volume of this second wave is just so heartbreaking and scary. We need more beds, oxygen cylinders and ICUs. Here’s the list of #Bbmp #COVID19 helpline nos

STAY HOME
Wear your masks
Practice social distancing#BreakTheChain pic.twitter.com/wgU7Jr55Jf

— Samyukta Hornad (@samyuktahornad) April 15, 2021

 

दिल्‍ली में ऑक्‍सीजन के लिए यहां ले सकते हैं मदद

— The Lallantop (@TheLallantop) April 20, 2021

 

ये हैं देशभर के Covid हेल्‍पलाइन नंबर

 

डिस्क्लेमरः ये खबर कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर आ रहे संदेशों को एक जगह सम्मिलित करने का प्रयास है. यहां दिए गए हेल्पलाइन नंबरों की एक बार अपने स्तर पर पुष्टि जरूर कर लें. मदद न मिल पाने अथवा नंबर सही न होने की सूरत में aajtak.in उत्तरदायी नहीं होगा. अगर आप भी ऐसे हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी यहां साझा करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement