Advertisement

लॉकडाउन या कुछ और... जहां पनपा कोरोना का Omicron वैरिएंट, वहां क्या कदम उठा रही सरकार?

दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री जो फाहला (Joe Phaahla) ने कहा है कि देश कड़े प्रतिबंध लगाए बिना ओमिक्रॉन  वैरिएंट (Omicron Variant)  के जरिए आ रही कोरोना की चौथी लहर को काबू कर सकता है. उन्होंने नागरिकों से प्रोटोकॉल का पालन करने और पूरी तरह से टीकाकरण करने का आग्रह किया. फाहला ने कहा- हम ओमिक्रॉन को उन बुनियादी उपकरणों के साथ मैनेज कर सकते हैं, जिन्हें हम सभी जानते हैं.

Omicron Omicron
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST
  • Omicron को कैसे हैंडल कर रहा दक्षिण अफ्रीका
  • एक सप्ताह की निगरानी के बाद होगा फैसला

दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री जो फाहला (Joe Phaahla) ने कहा है कि देश कड़े प्रतिबंध लगाए बिना ओमिक्रॉन  वैरिएंट (Omicron Variant) के जरिए आ रही कोरोना की चौथी लहर को काबू कर सकता है. उन्होंने नागरिकों से प्रोटोकॉल का पालन करने और पूरी तरह से टीकाकरण करने का आग्रह किया. फाहला ने कहा- हम ओमिक्रॉन को उन बुनियादी उपकरणों के साथ मैनेज कर सकते हैं, जिन्हें हम सभी जानते हैं.

Advertisement

बता दें कि दुनिया भर में संक्रमण के बढ़ने की आशंका पैदा करने वाले ओमिक्रॉन का पहली बार पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका में पता लगा था.

'बिना लॉकडाउन भी कंट्रोल कर सकते हैं ओमिक्रॉन को'

उन्होंने शुक्रवार को एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, 'हम अभी भी इस तरह से कड़े फैसले ले सकते हैं कि सरकार को गंभीर प्रतिबंध लगाने की जरूरत न पड़े. ऐसे संभव है यदि हम सभी सुरक्षा उपायों के अपने बुनियादी कर्तव्यों को पूरा करें. सभी पूरी तरह से टीका लें.'

दक्षिण अफ्रीका में तेजी से बढ़े संक्रमण के मामले

दक्षिण अफ्रीका में नए कोविड-19 मामले नवंबर के मध्य में प्रतिदिन लगभग 200 से बढ़कर शुक्रवार को 16,000 से अधिक हो गए हैं. Omicron वैरिएंट में 50 से अधिक म्यूटेशंस हैं और वैज्ञानिकों ने इसे वायरस की रफ्तार में बड़ी छलांग कहा है. यह पूछे जाने पर कि क्या देश भर में संक्रमण की तेजी से बढ़ती दर के बीच सख्त लॉकडाउन लगाया जा सकता है? स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब दिया कि इसपर आने वाले सप्ताह में एक बैठक होगी.

Advertisement

'एक सप्ताह की निगरानी के बाद लेंगे फैसला'

उन्होंने कहा कि यह देखने के लिए कि क्या उपाय किए जाने की जरूरत है, हमें बस एक सप्ताह से अधिक तक निगरानी की आवश्यकता है. आने वाले सप्ताह में एक बैठक होगी और हम यह भी देखेंगे कि क्या हमें उस स्तर से प्रतिबंध बढ़ाने की आवश्यकता है जो हम सोच रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका पांच-स्तरीय लॉकडाउन रणनीति का इस्तेमाल करता है और वर्तमान में इसके सबसे निचले स्तर पर है.

फाहला ने कहा कि जिन लोगों को टीका लगाया गया है, उनमें से केवल कुछ ही लोग बीमार हुए हैं, जिनमें ज्यादातर हल्के मामले हैं. इसके अलावा अस्पताल में भर्ती होने वालों में से अधिकांश वे हैं जिन्होंने टीका नहीं लिया था. मंत्री ने लक्षणों की अनदेखी करने और कोरोना नियमों का पालने न करने के लिए लोगों की कड़ी निंदा की.

'संक्रमित लोग भी चले जा रहे बाजार, ये रवैया गैर जिम्मेदार'

उन्होंने कहा कि जो लोग जानते हैं कि वे संक्रमित हैं और फिर किराने का सामान या दवाओं के लिए बाहर जाते हैं तो वे बहुत गैर जिम्मेदार हैं. हमें इस तरह के व्यवहार की निंदा करनी चाहिए. जब तक कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आती, आपको लोगों के बीच जाने से बचना चाहिए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement