Advertisement

लोकपाल सदस्य जस्टिस अजय त्रिपाठी की कोरोना संक्रमण से मौत, एम्स में थे भर्ती

एम्स के एक सूत्र ने कहा कि लोकपाल सदस्य जस्टिस त्रिपाठी बीमारी की वजह से बहुत कमजोर हो गए थे, हालत खराब होता देख उन्हें आईसीयू में लाया गया था. यहां पर पिछले तीन दिनों से वे वेंटिलेटर पर थे. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी (फाइल फोटो) जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:05 AM IST

  • कोरोना की चपेट में आए लोकपाल सदस्य
  • एम्स में इलाज के दौरान मौत
  • डॉक्टरों ने तीन दिन से वेंटिलेटर पर रखा था

कोरोना वायरस से संक्रमित लोकपाल के सदस्य जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी की मौत हो गई है. जस्टिस अजय कुमार लोकपाल के न्यायिक सदस्य थे. कोरोना से संक्रमित होने के बाद दिल्ली के एम्स ट्रामा सेंटर में उनका इलाज चल रहा था. शनिवार रात 9 बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.

Advertisement

अप्रैल में कोरोना से संक्रमित हुए थे जस्टिस त्रिपाठी

62 वर्ष के जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी अप्रैल महीने में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, इसके बाद उनका दिल्ली के एम्स ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था. बता दें कि अप्रैल के पहले सप्ताह से एम्स ट्रामा सेंटर में सिर्फ कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.

तीन दिनों से वेंटिलेटर पर थे

एम्स के एक सूत्र ने कहा कि जस्टिस त्रिपाठी बीमारी की वजह से बहुत कमजोर हो गए थे, हालत खराब होता देख उन्हें आईसीयू में लाया गया था. यहां पर पिछले तीन दिनों से वे वेंटिलेटर पर थे. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement

केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जस्टिस अजय त्रिपाठी के निधन से उन्हें गहरा आघात पहुंचा है. रविशंकर प्रसाद ने कहा उन्होंने पटना में उनके साथ वकालत की थी. केंद्रीय मंत्री जस्टिस अजय त्रिपाठी की पत्नी अलका त्रिपाठी और उनके परिवार के साथ संवेदना जताई है.

नीतीश कुमार ने जताया शोक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी के निधन पर शोक जताया है. नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि अजय कुमार त्रिपाठी के निधन से न्यायपालिका के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

सुशील मोदी ने कहा कि उन्होंने अपना एक नजदीकी मित्र खो दिया है. सुशील मोदी ने कहा कि चारा घोटाले के मामले के दिनों से वे अजय कुमार त्रिपाठी से जुड़े रहे हैं. उन्होंने कहा कि जज होने के बावजूद शहर में शायद ही कोई ऐसा सांस्कृतिक कार्यक्रम हो जिसमें वे न पहुंचते हों.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

अजय कुमार त्रिपाठी छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रहे हैं. इससे पहले वे पटना हाई कोर्ट में जज थे. मौजूदा समय में वे लोकपाल के चार न्यायिक सदस्यों में से एक थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement